शालीमार एक्सप्रेस में मिला अधेड़ का शव

मुजफ्फरनगर। शालीमार एक्सप्रेस के जनरल कोच में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला। यात्रियों की सूचना पर आरपीएफ अधेड़ को लेकर जिला अस्पताल में पहुंची। जहां डाक्टरों ने उसे मृत बताया। शव की शिनाख्त न होने पर उसे मोर्चरी में रखवा दिया गया है। जम्मू से राजस्थान जा रही शालीमार एक्सप्रेस के जनरल कोच के यात्रियों ने सूचना दी कि उनके कोच में अधेड़ अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है। सुबह शालीमार एक्सप्रेस रेलवे स्टेशन पर रुकी तो आरपीएफ ने कोच में पहुंचकर अधेड़ को जिला अस्पताल में भिजवाया। जहां जिला अस्पताल में उसे मृत घोषित किया गया। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। मृतक की उम्र लगभग 60 वर्ष बताई गयी है। शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here