कनाडा के कैलगरी से एक बेहद चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसमें एक व्यक्ति को बो वैली कॉलेज ट्रेन स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर एक लड़की को हिंसक तरीके से धक्का देते हुए देखा जा सकता है. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. कई सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया गया है कि जिस लड़की पर सरेआम हमला किया गया, वह भारतीय है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि नीले रंग की जैकेट और गहरे भूरे रंग की पैंट पहने एक शख्स ने हिंसक रूप से स्टेशन पर खड़ी लड़की पर हमला कर दिया. शख्स ने पहले लड़की का गला दबाया. फिर उसकी जैकेट पकड़ी, और ट्रांजिट शेल्टर की दीवारों पर जोर से पटक दिया. इसके बाद फोन मांगने लगा.
वीडियो में आप देखेंगे कि लड़की डर से चीखने-चिल्लाने लगती है. प्लेटफॉर्म पर काफी लोग मौजूद हैं, लेकिन किसी ने भी हमलावर को रोकने या लड़की की मदद करने के लिए कदम नहीं उठाया. इस बीच, शख्स फोन लिए बिना ही वहां से चला जाता है. इसके बाद लड़की फौरन पुलिस को हमले की सूचना देती है.
‘क्या यह हमला नस्लीय रूप से प्रेरित था?’
कैलगरी के सिटी न्यूज एवरीवेयर के अनुसार, हमलावर को आधे घंटे के भीतर ही ईस्ट विलेज से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी शख्स की पहचान ब्रेडन जोसेफ जेम्स फ्रेंच के रूप में हुई है. हालांकि, भारतीय प्रतीत होने वाली लड़की की मदद से इनकार करने वाली भीड़ के वीडियो ने कई लोगों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्या यह हमला नस्लीय रूप से प्रेरित था. हालांकि, पुलिस ने इससे इनकार किया है.
‘लड़की की मदद क्यों नहीं की?’
वहीं, ‘द कनाडा पंजाबी’ नामक एक इंस्टाग्राम पेज ने वीडियो शेयर कर पूछा, किसी ने लड़की की मदद क्यों नहीं की?
इस पोस्ट पर ढेरों कमेंट आए हैं. एक यूजर ने लिखा, कनाडा में जीवन बिताने की चाह रखने वाले भारतीयों ये वीडियो जरूर देखना. दूसरे यूजर ने कमेंट किया, लड़की पर हमला हो गया और भीड़ खड़ी होकर तमाशा देखती रही. एक अन्य यूजर ने कहा, अगर किसी सरदार ने ऐसा होते हुए देख लिया होता, तो उस बंदे को छठी का दूध याद दिला दिया होता.