अजमेर: तेज रफ्तार थार जीप ने छात्रा को मारी जोरदार टक्कर, घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

किशनगढ़ में तेज रफ्तार थार जीप ने एक स्कूली छात्रा को कुचल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। हालांकि, गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जानहानि नहीं हुई। घटना का दिल दहलाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सहम गए हैं।

घटना गांधीनगर थाना क्षेत्र की बजरंग कॉलोनी रामनेर रोड की है, जहां स्कूल बस से उतरकर घर जा रही 9वीं कक्षा की छात्रा मोनिका को तेज रफ्तार और अनियंत्रित थार जीप ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत मोनिका को अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

इस दर्दनाक घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसके आधार पर पुलिस ने गाड़ी की पहचान कर ली है। गांधीनगर थाना प्रभारी संजय शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

घटना के बाद मार्बल सिटी किशनगढ़ में स्थानीय लोगों में आक्रोश है। वे रिहायशी इलाकों में तेज रफ्तार वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जाखड़ सीनियर स्कूल के निदेशक डॉ. एस.डी. जाखड़ ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों को बस में बैठाने और उतारने के समय सतर्क रहें और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करें।

वहीं, पूर्व विधायक सुरेश टाक ने इस घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि रिहायशी इलाकों में तेज रफ्तार वाहन दौड़ाना गंभीर समस्या है, जिस पर प्रशासन को तुरंत अंकुश लगाना चाहिए। पुलिस का कहना है कि घटना की विस्तृत जांच जारी है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here