सहारनपुर जनपद में एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो रही है। इसके तहत ठेकों पर शराब की बिक्री होगी। स्टॉक खत्म करने को लेकर ठेकों पर शराब के शौकीनों की भीड़ लगी रही।
कई ठेकों पर एक बोतल के साथ एक मुफ्त में दी गई। कुछ पर 100 रुपये तक की छूट मिली। इस बीच कोई हाथ में बोतल लिए तो कोई पूरी पेटी लिए नजर आया। सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की है। पिछले दिनों जनमंच प्रेक्षागृह में ई-लॉटरी के माध्यम से शराब व भांग की दुकानों का आवंटन किया था।
नई नीति के तहत जिले में 124 अंग्रेजी-बीयर के ठेके, देसी शराब के 175, चार मॉडल शॉप और तीन भांग के ठेके संचालित होंगे। इसको देखते हुए शराब कारोबारियों ने स्टॉक को खत्म करने के लिए छूट देना शुरू कर दिया है।
मंगलवार को महानगर में दिल्ली रोड, बेहट रोड, हकीकत नगर आदि जगहों पर संचालित होने वाले अंग्रेजी शराब के ठेकों पर अलग-अलग छूट दी गई। सस्ती शराब की जानकारी मिलने पर शहर के शराब ठेकों पर भीड़ उमड़ पड़ी। रोजाना बोतल खरीदने वाले लोग भी पेटी खरीद कर ले जाते नजर आए।
वहीं देसी शराब पीने के शौकीन भी अंग्रेजी शराब ठेके पर कतार में लगे रहे। शराब की दुकान पर मेले सा नजारा दिखाई दिया। लाइन में युवा से लेकर बुजुर्ग भी दिखाई दिए। मौके का फायदा उठाते हुए लोगों ने शराब का स्टॉक कर लिया। उधर, जिला आबकारी अधिकारी एमपी सिंह ने बताया कि एक अप्रैल से नई आबकारी नीति लागू हो जाएगी। ठेकों पर छूट की जानकारी मिली थी।