कामरा नहीं झुकेंगे, हमारा डीएनए एक जैसा है…कॉमेडियन के सपोर्ट में राउत

मुंबई के स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर कटाक्ष के बाद बवाल मचा हुआ है. सत्ता पक्ष के नेता और शिवसेना कार्यकर्ताओं ने कामरा से माफी मांगने की मांग की है, हालांकि कॉमेडियन ने साफ कर दिया है कि वो किसी भी हाल में माफी नहीं मांगेंगे. इस बीच शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) के सांसद संजय राउत का बयान सामने आया है. उन्होंने कामरा को एक योद्धा बताते हुए कहा कि कुणाल कामरा किसी के सामने नहीं झुकेंगे.

मंगलवार को पत्रकारों से बात करते हुए सांसद ने कहा ‘मैं कामरा को जानता हूं, उनका और मेरा डीएनए एक जैसा है. वह एक योद्धा हैं और वह माफी नहीं मांगेंगे. अगर आपको उनके खिलाफ कार्रवाई करनी है, तो आपको कानूनी कदम उठाने होंगे’.

‘दोनों का DNA एक होगा क्योंकि…’

वहीं शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत के इस बयान पर महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम पलटवार किया है. उन्होंने कहा ‘कामरा और राउत का डीएनए एक जैसा हो सकता है, दोनों ही एक जैसे हैं. वहीं बीजेपी ने राउत पर तंज करते हुए कहा कि ‘उनका डीएनए एक जैसा होगा क्योंकि बदमाशों का डीएनए एक जैसा होता है’.

‘नेताओं का मजाक उड़ाना कोई अपराध नहीं’

दरअसल बीते दिन ही स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा ने कहा था कि वो शिंदे के बारे में अपनी विवादास्पद टिप्पणियों के लिए माफी नहीं मांगेंगे. उन्होंने कहा था कि नेताओं का मजाक उड़ाना कोई अपराध नहीं है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कहा था ‘मुझे सबक सिखाने की धमकी देने वाले नेता ध्यान रखें कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के हमारे अधिकार का उपयोग केवल शक्तिशाली और अमीर लोगों की चापलूसी करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. आपकी असमर्थता मेरे अधिकार की प्रकृति को नहीं बदलती है. जहां तक मुझे पता है, हमारे नेताओं और हमारी राजनीतिक व्यवस्था के सर्कस का मजाक उड़ाना कानून के खिलाफ नहीं है.

‘मैं माफी नहीं मांगूंगा…’

इसके आगे उन्होंने कहा था ‘जो लोग मेरा नंबर लीक करने या मुझे लगातार कॉल करने में लगे हैं, मुझे यकीन है कि अब तक उनको एहसास हो गया होगा कि सभी अनजान कॉल मेरे वॉयसमेल पर जाते हैं, जहां आपको वही गाना सुनाया जाएगा जिससे आप नफरत करते हैं. मैं माफी नहीं मांगूंगा. मैंने जो कहा वह बिल्कुल वैसा ही है जैसा कि अजित पवार ने एकनाथ शिंदे के बारे में कहा था.

शिवसेना कार्यकर्ताओं ने स्टूडियो में की तोड़फोड़

कामरा ने मुंबई में उस स्थान पर तोड़फोड़ की भी आलोचना की जहां कॉमेडी शो की रिकॉर्डिंग की गई थी. रविवार की रात शिवसेना के सदस्यों ने खार स्थित हैबिटेट कॉमेडी क्लब में जमकर तोड़फोड़ की थी साथ ही उस होटल में भी तोड़फोड़ की जिसके परिसर में यह क्लब मौजूद है. सोमवार को पुलिस ने शिवसेना के कार्यकर्ता राहुल कनाल और 11 अन्य को तोड़फोड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया था, हालांकि स्थानीय कोर्ट ने उन्हें उसी दिन जमानत दे दी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here