एक बाइक पर पांच सवार… हादसे में खत्म परिवार, मासूम बेटी हुई अनाथ

लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ में मंगलवार को हादसे ने एक झटके में पूरा परिवार खत्म कर दिया। मां की अंत्येष्टि में शामिल होकर ससुराल लौट रही महिला, उसके पति, पुत्र और ससुर की ऋषिकेश डिपो की बस से कुचलकर मौत हो गई। हादसे में मृतका की पांच वर्षीय पुत्री घायल हुई है। ये सभी एक ही बाइक पर सवार थे। वहीं तीन रिश्तेदार और बाइक सवार एक राहगीर भी घायल हुआ है। 

संसारपुर निवासी नत्थू की पत्नी विद्यादेवी (65) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार सुबह निधन हो गया था। भीरा थाना क्षेत्र के शाहपुर में ब्याही बेटी राधा (27) परिवार सहित उनके अंतिम संस्कार में शामिल होने आई थी। लौटते वक्त एक ही बाइक पर राधा, उसके पति शिवकुमार (30), बेटा शिवांश (8), बेटी शिवि (5), ससुर रामौतार (60) सवार थे।

four people of a family died in road Accident in Lakhimpur kheri

शाम चार बजे गोला-खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेड़वा पुल के निकट तेज गति से आ रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद दिया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया। वहां डॉक्टर ने राधा, शिव कुमार, रामौतार और शिवांश को मृत घोषित कर दिया। हादसे में शिवि बाइक से दूर जा गिरी, उसे हल्की चोटें आई। 

four people of a family died in road Accident in Lakhimpur kheri

शाम चार बजे गोला-खुटार राष्ट्रीय राजमार्ग पर टेड़वा पुल के निकट तेज गति से आ रही ऋषिकेश डिपो की रोडवेज बस ने उनकी बाइक को रौंद दिया। पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोला भिजवाया। वहां डॉक्टर ने राधा, शिव कुमार, रामौतार और शिवांश को मृत घोषित कर दिया। हादसे में शिवि बाइक से दूर जा गिरी, उसे हल्की चोटें आई। 

four people of a family died in road Accident in Lakhimpur kheri

हादसे ने खत्म किया परिवार
खुटार मार्ग पर हुए भीषण हादसे में पलक झपकते ही पूरा परिवार खत्म हो गया। मृतक शिवकुमार और राधा के दो बच्चों में आठ वर्षीय शिवांश की भी मौत हो गई। इस भीषण हादसे में मासूम शिवि अनाथ हो गई। घटनास्थल पर रोती बिलखती शिवि को देखकर हर किसी की आंखें छलक आई। 

four people of a family died in road Accident in Lakhimpur kheri

हादसे की सूचना मिलते ही संसारपुर चौकी इंचार्ज मोहित पुंडीर और लाल्हापुर गुरुद्वारे की सेवादार जोगा सिंह मौके पर पहुंचे। मोहित पुंडीर एक निजी वाहन और जोगा सिंह अपने कारसेवा वाहन से सभी को लेकर गोला सीएचसी पहुंचे, लेकिन हादसा इतना भीषण था कि किसी की जान नहीं बचाई जा सकी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here