हिसार और यमुनानगर में नवनियुक्त मेयरों ने किया पदभार ग्रहण

यमुनानगर की नवनियुक्त मेयर सुमन बहमनी ने बुधवार को निगम कार्यालय में प्रवेश करने से पहले अपने पति सतपाल बहमनी से आशीर्वाद लिया। इस भावुक पल में सतपाल बहमनी की आंखें नम हो गईं।

मेयर सुमन बहमनी ने अपने पदभार ग्रहण करने से पहले अपने पति का आशीर्वाद लेते हुए कहा कि उनका मार्गदर्शन और सहयोग ही उनकी ताकत है। जैसे ही उन्होंने झुककर आशीर्वाद लिया, सतपाल बहमनी भावुक हो उठे और उन्हें सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।

इसके बाद सुमन बहमनी निगम कार्यालय पहुंचीं, जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत किया गया। शहरवासियों को उनसे नई उम्मीदें हैं, और उन्होंने विश्वास दिलाया कि वे अपने कार्यकाल में शहर के विकास के लिए पूरी निष्ठा से कार्य करेंगी।

मेरा शहर मेरा स्वाभिमान के ध्येय पर करेंगे काम- मेयर प्रवीण पोपली

नवनिर्वाचित मेयर प्रवीण पोपली ने आज नगर निगम कार्यालय में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वह मेरा शहर मेरा स्वाभिमान के ध्येय पर काम करेंगे। मेयर ने कहा कि पूरा शहर मेरा परिवार है और इस परिवार का कोई भी सदस्य बुनियादी सुविधाओं से वंचित न रहे इसे लेकर पूरे प्रयास किए जाएंगे। सभी पार्षद और निगम के अधिकारियों के साथ मिलकर यह कार्य किया जाएगा। उन्हें उम्मीद है कि सभी पार्षद और अधिकारी इसमें उनका सहयोग करेंगे। हिसार को एक आदर्श शहर बनाना है। 

एक सवाल पर मेयर ने कहा कि प्रॉपर्टी आईडी में कुछ दिक्कतें रही हैं। मगर 50 से 60 प्रतिशत का समाधान किया जा चुका है। जो रह गई है, उनका वर्गीकरण करके समाधान किया जाएगा। अगर कोई पॉलिसी मैटर है तो उसे पर बात की जाएगी। उनकी पहली प्राथमिकता में बुनियादी सुविधा रहेंगी, जबकि दूसरी प्राथमिकता विकास कार्य रहेंगे। 

निगम कार्यालय के गेट पर नतमस्तक हुए मेयर
उधर मेयर पदभार ग्रहण करने के लिए निगम कार्यालय में पहुंचे तो कार्यालय में एंट्री से पहले वह गेट पर नतमस्तक हुए। मेयर ने पूर्व मंत्री डॉक्टर कमल गुप्ता और सज्जन जिंदल के मौजूदगी में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर निगम आयुक्त नीरज सहित सभी निगम अधिकारी और पार्षद मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here