मुजफ्फरनगर। जीएसटी चोरी के मामले में जिला कारागार में बंद पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से चैकिंग के दौरान मोबाइल बरामद हुआ है। मोबाइल के बारे में जानकारी करने पर पूर्व विधायक ने जेलर के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में जेल की तरफ से नई मंडी थाने में पूर्व विधायक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। 5 दिसम्बर 2024 को पूर्व सांसद कादिर राणा की फैक्ट्री में जीएसटी टीम ने छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान टीम पर हमला करते हुए पथराव कर दिया था। वही जीएसटी टीम के महिला अधिकारी से अभद्रता की गयी थी। थाना सिविल लाइन पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा, पूर्व सांसद की दो बेटियों समेत अन्य को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। हालांकि इस मामले में सभी को जमानत मिल चुकी है। वही तीन दिन बाद जीएसटी चोरी व धोखाधड़ी का मामला थाना सिविल लाइन में जीएसटी अधिकारी की तरफ से दर्ज कराया गया था। इस मामले में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को आरोपी बनाया गया था। तभी से पूर्व विधायक शाहनवाज राणा जिला कारागार में बंद हैं। पूर्व विधायक वर्तमान में प्रथकवास बी में बंद है।
नई मंडी कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद बघेल ने बताया कि जिला कारागार में पूर्व विधायक शाहनवाज राणा से मोबाइल बरामद के संबंध में थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है।