नई दिल्ली: रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर बैठना प्रतिबंधित, लगेगा जुर्माना

राजधानी में रेलवे स्टेशन की सीढ़ियों पर बैठने पर अब जुर्माना लगेगा। बीते माह नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए अब जगह-जगह बोर्ड लगाया गया है। उसमें सीढ़ियों पर बैठने को लेकर मना किया गया है। कहा गया है कि यदि कोई यात्री सीढ़ियों पर बैठा पाया जाता है उस पर कार्रवाई की जाएगी। 

बता दें कि 15 फरवरी को हुई भगदड़ घटना में 18 लोगों की मौत हुई थी। इस घटना के संबंध में पता चला था कि प्लेटफॉर्म संख्या 14-15 पर यात्रियों की अधिक भीड़ हो गई थी। साथ ही सीढ़ियों पर भी भारी संख्या में यात्री एकत्र हो गए थे। यह भी कहा जा रहा है कि सीढ़ियों पर ही यात्रियों के पैर फिसलने के बाद भगदड़ की घटना हुई है। ऐसे में रेलवे प्रशासन ने यात्री सुरक्षा कई कदम उठाए है। वहीं दूसरी ओर प्लेटफार्म नंबर 16 पर जाने के लिए जाने वाली सीढ़ियों को बैरिकेटिंग लगाकर बंद कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here