फिरोजाबाद के जसराना कस्बा स्थित इंडियन बैंक की शाखा में हुए घोटाले में बुधवार को फिर कई मामले सामने आए। अंचल प्रमुख ने शाखा प्रबंधक एवं कैशियर के खिलाफ ग्राहकों के 1.86 करोड़ रुपये गबन की तहरीर थाने में दी है। पुलिस ने उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत कराया है।
घिरोर रोड स्थित इंडियन बैंक में मैनपुरी के भोगांव के नगला गिरधारी मोटा निवासी राघवेंद्र सिंह शाखा प्रबंधक के पद पर और टूंडला की पुरानी तहसील के पास शक्तिनगर निवासी जयप्रकाश क्लर्क के पद पर कार्यरत थे। दोनों पर 60 से अधिक ग्राहकों के खाते से रुपये गबन करने का आरोप लगा है।
आरोप है कि शाखा प्रबंधक एवं कैशियर द्वारा बैंक में आने वाले ग्राहकों से पैसा लेकर जमा स्लिप ले ली गई लेकिन उनके खाते में रुपये जमा नहीं किए गए। मामला संज्ञान में आने के बाद लोग परेशान हैं। ग्राहकों ने बैंक में खाते की जानकारी करने के साथ रुपये गबन होने की शिकायत दर्ज कराई है। कई ग्राहकों ने कोतवाली में भी तहरीर दी है। बुधवार को इंडियन बैंक के आगरा अंचल के प्रमुख तरुण कुमार विश्नोई कोतवाली पहुंचे।
कोतवाल शेर सिंह को शाखा प्रबंधक राघवेंद्र सिंह एवं क्लर्क जयप्रकाश के खिलाफ 1.86 करोड़ रुपये के गबन का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि दोनों को निलंबित कर दिया गया है। जांच जारी है। कोतवाल शेर सिंह ने कहा तहरीर प्राप्त हुई है। मामले से उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है।
अंचल प्रमुख आगरा तरुण कुमार विश्नोई ने बताया कि उपभोक्ताओं ने धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के आधार पर अभी तक 1.86 करोड़ के घोटाले की बात सामने आई है। अभी जांच जारी है। शाखा प्रबंधक एवं क्लर्क के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के लिए कोतवाली में तहरीर दी है। बैंक में सभी का पैसा सुरक्षित है। किसी भी ग्राहक के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।