उन्नाव: दो लाख के गांजे के साथ तीन महिला सहित नौ तस्कर गिरफ्तार

एसओजी, सर्विलांस और माखी पुलिस की सयुंक्त टीम ने अलग-अलग स्थानों पर छापा मारकर तीन महिला सहित नौ लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 12 किलो गांजा बरामद किया गया है। बाजार में उसकी कीमत दो लाख रुपये है। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बाजारों और माखी रेलवे स्टेशन के आसपास अवैध तरीके से गांजे की बिक्री की जा रही है। इसकी गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस टीम के साथ माखी पुलिस को लगाया गया था। अलग-अलग स्थानों पर टीम ने छापा मारकर स्टेशन जाने वाले रास्ते से रऊकरना निवासी मनोज, आशा और रूपा को गिरफ्तार किया।

नहर पुल से पुरवा जाने वाले रास्ते पर नटपुरवा निवासी सुरेश और रानी को माखी नहर कोठी के पास से नटपुरवा निवासी रुबी, किरन, मीना और अजय को गिरफ्तार किया है। सभी के पास से कुल 12 किलो सौ ग्राम गांजा बरामद हुआ है। कार्यवाहक थाना प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि सभी नट बिरादरी के हैं, वह अलग-अलग ग्रामों की पुड़िया बनाकर उन्हें झोले में डालकर बेचते थे। उनके पास से मिले गांजे की बाजारी कीमत दो लाख रुपये है। सभी का एनडीपीएस एक्ट में चालान किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here