रॉयल एनफील्ड ने लॉन्च की क्लासिक 650, दमदार इंजन और स्टाइलिश डिजाइन के साथ

प्रीमियम क्रूजर बाइक कंपनी रॉयल एनफील्ड ने भारतीय बाजार में बिल्कुल नई बाइक रॉयल एनफील्ड क्लासिक 650 (Royal Enfield Classic 650) को लॉन्च कर दिया है. नई क्लासिक 650 कंपनी की बड़ी क्षमता वाली 650cc लाइन-अप में 6वां मॉडल है. क्लासिक 650 में उसी इंजन प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इस रेंज के अन्य प्रमुख मॉडलों में है. इस बाइक को पिछले साल मिलान ऑटो शो में पहली बार दिखाया गया था. इसे रॉयल एनफील्ड की सबसे पॉपुलर बाइक ‘Classic’ का नाम दिया गया है, जो भारत और दुनिया भर में लोकप्रिय है.

क्लासिक 650 एक बड़े इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 648 सीसी पैरेलल-ट्विन इंजन है. यह 7250 आरपीएम पर 46.3 बीएचपी की पावर और 5650 आरपीएम पर 52.3 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है. इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है.

क्लासिक 650 डिजाइन

क्लासिक 650 के डिजाइन की बात करें तो यह काफी हद तक क्लासिक 350 से इंस्पायर्ड है. इसमें पायलट लैंप के साथ सिग्नेचर राउंड हेडलैंप, टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक, ट्रायएंगल साइड पैनल, पीछे की तरफ गोल टेल लैंप असेंबली है. इसमें पीशूटर-स्टाइल वाला एग्जॉस्ट दिया गया है. बाइक में चारों ओर एलईडी लाइटिंग, एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और एक सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट है.

क्लासिक 650 स्पेसिफिकेशन

क्लासिक 650 सुपर मेटियोर/शॉटगन प्लैटफॉर्म पर बनाई गई. इसमें वही स्टील ट्यूबलर स्पाइन फ्रेम, सबफ्रेम और स्विंगआर्म का इस्तेमाल किया गया है. सस्पेंशन के लिए आगे की तरफ 43 मिमी टेलिस्कोपिक फोर्क सेटअप और पीछे ट्विन शॉक एब्जॉर्बर हैं. ब्रेकिंग के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक हैं. खास बात यह है कि यह डुअल-चैनल ABS से लैस हैं. हालांकि, बाइक में एलॉय की जगह सिर्फ यर-स्पोक व्हील्स हैं, जो खरीदारों को थोड़ा निराश कर सकता है. बाइक की फ्यूल टैंक कैपेसिटी 14.7 लीटर है. सीट की हाईट 800 मिमी है. ग्राउंड क्लीयरेंस 154 मिमी है. कर्ब वेट 243 किलोग्राम है, जो इसे अब तक की सबसे भारी रॉयल एनफील्ड बनाता है.

क्लासिक 650 कीमत और माइलेज

क्लासिक 650 की कीमत की बात करें तो यह 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू है. क्लासिक 650 4 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, जो वल्लम रेड, ब्रंटिंगथोरपे ब्लू, टील ग्रीन और ब्लैक क्रोम हैं. बाइक की बुकिंग आज से शुरू हो गई है और डिलीवरी जल्द ही शुरू हो जाएगी.बाइक का माइलेज 21.45 kmpl के करीब हो सकता है, हालांकि इसको लेकर कंपनी की ओर से कुछ नहीं कहा गया है.

कलर ऑप्शन

  • ब्रंटिंगथ्रोप ब्लू: 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • वल्लम रेड: 3.37 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • टील: 3.41 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)
  • ब्लैक क्रोम: 3.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here