‘सारी हदें पार की, उन्हें प्रसाद देने की जरूरत, कुणाल कामरा के नए वीडियो पर बिफरे मंत्री शंभूराज

महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता शंभूराज देसाई ने गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर स्टैंड-अप कलाकार कुणाल कामरा के नए वीडियो को लेकर निशाना साधा और कहा कि उन्होंने सभी हदें पार कर दी हैं और अब उन्हें ‘प्रसाद’ देने का समय आ गया है।

‘कामरा को अपने किए का खामियाजा भुगतना होगा’
शिवसेना नेता ने कुणाल कामरा पर डिप्टी सीएम मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सुप्रीम कोर्ट समेत प्रमुख हस्तियों के बारे में बार-बार आपत्तिजनक बयान देने का आरोप लगाया और चेतावनी दी कि सहनशीलता का समय खत्म हो गया है। अपने बयान में शंभूराज देसाई ने कहा, ‘कुणाल कामरा ने सारी हदें पार कर दी हैं; पानी सिर से ऊपर चला गया है और अब उसे ‘प्रसाद’ देने का समय आ गया है। वह जहां भी छिपा होगा, हम उसे बाहर निकालेंगे। कामरा को अपने किए का खामियाजा भुगतना होगा।’

हमारा धैर्य खत्म हो रहा है- शंभूराज देसाई
उन्होंने आगे कहा, ‘हमारे शिवसैनिकों ने उनके पहले वीडियो के बाद उनके स्टूडियो में जाकर अपना गुस्सा जाहिर कर दिया है। कुणाल कामरा की हरकतें जानबूझकर की गई हैं और अब समय आ गया है कि उन्हें हमारे अंदाज में शिवसेना का ‘प्रसाद’ दिया जाए। हम विधायक हैं, मंत्री हैं, लेकिन सबसे पहले हम शिवसैनिक हैं और हमारा धैर्य खत्म हो रहा है।’ 

‘अगर कामरा में हिम्मत है, तो हमारा सामना करे’
मंत्री ने यह भी घोषणा की कि उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कामरा के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई का वादा किया है, उन्होंने कलाकार से आगे आकर शिवसैनिकों का सामना करने का आग्रह किया। मंत्री ने चुनौती देते हुए कहा, ‘अगर कामरा में हिम्मत है, तो उसे सामने आकर हमारा सामना करना चाहिए। हम सुनिश्चित करेंगे कि पुलिस उसे ढूंढ़ ले, चाहे वह कहीं भी छिपा हो।’ अपने बयान में शंभूराज देसाई ने थर्ड-डिग्री टॉर्चर की प्रथा की तुलना करते हुए कहा, ‘पुलिस टायरों का इस्तेमाल करके आरोपी को ‘प्रसाद’ देती है; अब समय आ गया है कि कुणाल कामरा के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया जाए।’ 

फिर विवादों में कुणाल कामरा
एकनाथ शिंदे पर अपने विवादित बयान के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा ने बुधवार को एक नया पैरोडी गाना जारी किया, जिसमें वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा गया और भाजपा पर तानाशाही का आरोप लगाया गया। कुणाल कामरा ने यह वीडियो तब जारी किया, जब मुंबई पुलिस ने उन्हें दूसरा समन जारी किया और पूछताछ के लिए एक सप्ताह का समय देने के उनके अनुरोध को खारिज कर दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here