उदयपुर: करणी सेना बोली- सपा सांसद की जुबान काटो, 5.51 लाख देंगे

उत्तर प्रदेश के सपा सांसद रामजी लाल के महाराणा सांगा पर दिए गए बयान के बाद से राजस्थान समेत देश भर विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। गुरुवार को करणी सेना के अर्जुन सिंह चुंडावत के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उदयपुर में कलेक्ट्रेट के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन भी सौंपा गया। विरोध प्रदर्शन कर रहे करणी सेना के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सांसद रामजी लाल के बयान को गलत बताया और उन पर कार्रवाई की मांग की। 

सम्मान से कोई समझौता नहीं 
प्रदर्शन के दौरान अर्जुन सिंह चुंडावत ने एक बड़ा एलान भी किया। उन्होंने कहा कि जो भी सांसद रामजी लाल की जुबान काटकर लाएगा, उसे 5.51 लाख रुपये इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर, सांसद रामजी लाल ने अपने शब्द वापस नहीं लिए और सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगी तो उग्र आंदोलन किया जाएगा। चुंडावत ने कहा कि महाराणा सांगा न केवल मेवाड़ बल्कि पूरे भारत के गौरव हैं, उनके सम्मान से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा। इतिहास से अनजान लोगों को इस तरह की टिप्पणियां करने से पहले सोचना चाहिए। चुंडावत और करणी सेना के प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुटे और सरकार से मामले में तुरंत कार्रवाई करने की मांग की। 

तब तक जारी रहेगा विरोध 
सांसद के बयान के बाद से पूरे मेवाड़ में रोष व्याप्त है। सामाजिक संगठनों, राजपूत समाज और विभिन्न राजनैतिक दलों ने भी सांसद के बयान की निंदा की है। करणी सेना ने साफ तौर पर कहा कि जब तक रामजी लाल अपने बयान पर माफी नहीं मांगते, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा। वहीं, विरोध को देखते हुए प्रदेश सरकार और प्रशासन भी अलर्ट है। क्योंकि, इससे राज्य में कानून व्यवस्था प्रभावित हो सकती है।

सांसद ने राणा सांगा पर राज्यसभा में क्या कहा?
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में महाराणा सांगा को गद्दार कहा। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है। आखिर, बाबर को लाया कौन। इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा हिंदुस्तान में लाया था। अगर, मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। अब उनके इसी बयान पर जमकर बवाल मजा हुआ है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here