लखीसराय: पांच लाख रुपये में पत्नी ने पति को ट्रेन में मरवाया; साथ देने वाला भाई गिरफ्तार

लखीसराय जिले में गुरुवार को रेल पुलिस ने प्रेसवार्ता कर धर्मेंद्र साह हत्याकांड का खुलासा किया है। इसमें बताया कि संपत्ति विवाद में गया-हावड़ा ट्रेन में धर्मेंद्र साह की हत्या कर दी गई थी। इस मामले में रेलवे पुलिस और एसटीएफ ने मुख्य आरोपी चंदन कुमार को बड़हिया से गिरफ्तार किया है। आरोपी चंदन, मृतक धर्मेंद्र साह का साला है। 

रेलवे डीएसपी एजाज हाफिज मानी ने बताया, 21 जनवरी को किऊल स्टेशन के आउटर सिग्नल के पास धर्मेंद्र साह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जांच में सामने आया कि धर्मेंद्र की पत्नी आरती देवी और उसके भाई चंदन ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। दोनों ने पांच लाख रुपये में शूटर हायर कर हत्या करवाई थी।  

उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र का पत्नी से पांच साल से संपत्ति विवाद चल रहा था। इसी कारण वह खगड़िया में रह रहे थे। 21 जनवरी को वह एक केस के सिलसिले में लखीसराय कोर्ट आए थे। शाम को गया-हावड़ा ट्रेन से लौटते वक्त शूटरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी।  

इस मामले में पुलिस पहले ही शेखपुरा के सूरज कुमार को पुणे से और सत्यम कुमार को बड़हिया से गिरफ्तार कर चुकी है। मुख्य आरोपी चंदन भी पकड़ा गया है। हालांकि, धर्मेंद्र की पत्नी आरती देवी और शूटर अब भी फरार हैं। रेलवे पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here