जयराम जाटव को धमकी, बेटे को कॉल कर आरोपी बोला-‘तुझे और तेरे बाप को खत्म कर दूंगा’

राजस्थान भाजपा के पूर्व विधायक जयराम जाटव को जान से मारने की धमकी मिली है। किसी ने उनके बेटे के कॉल कर कहा कि तुझे और तेरे बाप को 15 दिन में खत्म कर दूंगा। 

जानकारी के अनुसार, भाजपा के पूर्व विधायक जाटव अलवर के सदर थाना क्षेत्र की शालीमार सोसायटी के फ्लैट्स में रहते हैं। गुरुवार को वे केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव के पिताजी की पगड़ी रस्म में शामिल होने के लिए जमालपुर गांव गए थे। इस दौरान दोपहर 2:40 बजे उनके बेटे राजेंद्र के पास व्हाट्सएप पर एक वॉइस कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर बात कर रहे व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा- 15 दिन में तुझे और तेरे बाप को खत्म कर दूंगा। राजेंद्र ने धमकी दे रहे व्यक्ति से बात करने की कोशिश की, लेकिन वह गाली-गलौज करने लगा, जिसके बाद उसने कॉल काट दिया।   

इसके बाद पूर्व विधायक जयराम जाटव के बेटे ने सदर थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस धमकी देने वाले आरोपी की पहचान करने का प्रयास कर रही है। साथ ही, धमकी देने के पीछे की वजह का भी पता लगाया जा रहा है। पुलिस मामले की हर पहलु से जांच कर रही है।  

डिप्टी सीएम को धमकी देने वाले गिरफ्तार
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डिप्टी सीएम को यह धमकी जयपुर सेंट्रल जेल से दी गई थी। धमकी भरे फोन कॉल के बाद पुलिस ने जांच की तो मोबाइल की लोकेशन जेल के अंदर ट्रेस हुई। इसके बाद पुलिस टीम एक टीम को जेल भेजा गया और तीनों बदमाशों को हिरासत में ले लिया गया।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here