दिल्ली: तीन दोस्तों ने मिलकर की चौथे की हत्या, लाश को गड्ढे में डाल ईंटें बिछाई

बाहरी-उत्तरी दिल्ली के स्वरूप नगर इलाके में महज शक के आधार पर तीन युवकों ने अपने दोस्त की हत्या कर दी। हत्या के बाद शव को छिपाने के लिए आरोपी ने बोरवेल के गड्ढे में उसे डालकर उस पर ईंटें बिछा दीं। मृतक की शिनाख्त चंदन कुमार (31) के रूप में हुई है। आरोपियों की निशानदेही पर चंदन का शव बरामद हो गया।

तीनों हत्यारे गिरफ्तार
पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान मुख्य आरोपी सूरज (24), अंकित (20) और अभिषेक (22) के रूप में हुई है। सूरज और अभिषेक के खिलाफ पहले से तीन-तीन मामले दर्ज हैं। दरअसल कुछ दिनों पूर्व सूरज को पुलिस ने अवैध हथियार के मामले में रिगफ्तार किया था। 

सूरज को था शक
सूरज को लगता था कि चंदन की शिकायत पर उसे गिरफ्तार किया गया है। इसी वजह से उसने योजना बनाकर चंदन की हत्या कर शव को ठिकाने लगा दिया है। पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर पहले एक को दबोचा। इसके बाद हत्याकांड की गुत्थी से पर्दा उठ गया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

सीसीटीवी से कातिलों तक पहुंची पुलिस
बाहरी-उत्तरी जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वालसन ने बताया कि 23 मार्च को स्वरूप नगर थाने में चंदन कुमार नामक युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। सीसीटीवी से पड़ताल हुई तो पता चला कि चंदन आखिरी बार सूरज नामक युवक के साथ देखा गया। इसी आधार पर पुलिस ने उसे पकड़ा।

‘बदला लेने के लिए मार डाला’
शुरुआत में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन बाद में उसने हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि चंदन ने उसे गिरफ्तार करवाया है। इसी वजह से उसने बदला लेने के लिए उसकी हत्या कर दी। पहले कॉल कर चंदन को बुलाया गया। बाद में शराब पिलाकर उसे ईंट से वारकर मौत के घाट उतार दिया गया।

चंदन के परिवार में पत्नी और दो बच्चे 
शव को निर्माणाधीन पंप हाउस के बोरवेल के पास गड्ढे में डालकर ऊपर से ईंट डाल दीं। पुलिस ने शव बरामद करने के अलावा चोरी की एक स्कूटी बरामद की है। चंदन परिवार के साथ ए-ब्लॉक, खादी विहार, स्वरूप नगर में रहता था। चंदन के परिवार में पत्नी व दो बच्चे हैं। सभी दोस्त फॉर्म हाउस पर खाना बनाने का काम करते हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here