महागठबंधन के साथ 2 बार जाकर गलती की, अब नहीं करेंगे- नीतीश कुमार

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनवरी 2024 में जब से इंडिया गठबंधन छोड़कर एनडीए में आए हैं, तब से बीजेपी नेता और आम जनता को लगातार इस बात का भरोसा दिला रहे हैं कि अब वह इधर-उधर नहीं जाएंगे. आज फिर केंद्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में उन्होंने कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे लेकिन अब कहीं नहीं जाएंगे.

सीएम ने कहा- दो बार गलती हुई: पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 से उनकी सरकार लगातार बिहार के विकास के लिए काम कर रही है. केंद्र की मदद से तेजी से काम हो रहा है. उन्होंने चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि एक बार फिर हमलोगों की जीत होगी. सीएम ने कहा कि दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे लेकिन अब तो उधर जाने का सवाल ही नहीं है.

“सब लोग मिलकर बिहार को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बहुत काम किए हैं, आगे भी करना है. दो बार गलती से इधर-उधर चले गए थे, लेकिन अब जाने का सवाल ही नहीं है.”- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार

लालू परिवार पर शाह का हमला: वहीं अपने संबोधन में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने लालू-राबड़ी राज में हुए भ्रष्टाचार और अपराध का जिक्र करते हुए कहा कि लालू प्रसाद यादव को हिसाब देना चाहिए कि उन्होंने बिहार की जनता के लिए क्या काम किया?

“आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव को बताना चाहिए कि अपने 15 साल के शासनकाल में उन्होंने बिहार के लिए क्या किया? लालू राबड़ी के शासनकाल को नरसंहार, भ्रष्टाचार और अपराध के लिए जाना जाएगा. हमारी सरकार बनी तो सभी चीनी मिल को फिर से शुरू किया जाएगा.”- अमित शाह, केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री

कई योजनाओं की सौगात: केंद्रीय गृह और सहकारिता मंत्री ने बापू सभागार में कई योजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास किया. इसमें मखाना प्रोसेसिंग यूनिट के उद्घाटन से लेकर दुग्ध उत्पादन समिति और मत्स्य जीवित सहयोग समिति से जुड़ी कई योजनाएं शामिल हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here