सीएम आवास पर एनडीए बैठक में शामिल हुए अमित शाह, बिहार चुनाव पर हुई चर्चा

गोपालगंज से लौटने के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीएम आवास पहुंचे। वहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के नेताओं की बैठक हुई। लगभग 20 मिनट तक चलने वाली बैठक में 2025  में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर चर्चा की गई। साथ ही चुनाव प्रचार की रूपरेखा और बिहार में एनडीए की एकजुटता को बनाए रखने पर विस्तार से चर्चाएं हुईं। इस मौके पर उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, जदयू सांसद और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, संजय झा, लोजपा (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन और उपेंद्र कुशवाहा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से कह दिया था दो टूक 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंच से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के सामने बिलकुल स्पष्ट कर दिया कि अब वह कहीं नहीं जाएंगे। दो बार गलती हुई है, लेकिन अब मैं वापस अपने पुराने लोगों के साथ आ गया हूं। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का नाम लिया। उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का नाम लेते हुए कहा कि श्रद्धेय अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, तो ऐसे में मैं कैसे भूल सकता हूं।

शनिवार को पहुंचे थे पटना 
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को पटना पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर पहुंचते ही उनका भव्य स्वागत किया गया था। प्रदेश कार्यालय पहुँचने के बाद उन्होंने भाजपा नेताओं के साथ पार्टी की कोर कमिटी से वार्ता की। अमित शाह फिर आज पटना के बापू सभागार में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने चार विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। मंच पर बोलने के दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लालू और राबड़ी का जब -ब शासनकाल रहा, तब-तब बिहार में विनाश हुआ। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पटना के बापू सभागार पहुंचे। बापू सभागार में सहकारिता विभाग का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। वहां उन्होंने चार   4 विभागों की 823 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा और सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार  के साथ-साथ अन्य लोग उपस्थित हैं। इसके साथ-साथ वह मिथिला के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट मखाना प्रोसेसिंग सेंटर का भी ऑनलाइन उद्घाटन किया।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर विपक्ष पर कसा तंज 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि आज बिहार में बहुत अच्छे से काम हो रहा है। कभी कोई इतना नहीं कर पाया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अब कितनी अच्छी तरीके से काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिना नाम लिए हुए राजद पर हमला करते हुए कहा कि आज तक कोई कुछ किया है? कुछ नहीं किया। शुरू से तो हमलोग काम करवा रहे हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि 2005 के पहले लोग शाम होने के बाद घर से निकलने से भी डरते थे। सड़कें भी नहीं थीं। यहां तक कि हिंदू-मुस्लिम में भी खूब झगड़े होते थे, लेकिन हमने सबकुछ ठीक कर दिया। अब कहीं भी हिन्दू-मुस्लिम में झगड़े नहीं होते हैं। सारे कब्रिस्तानों की घेराबंदी करवा दी। पहले न तो स्कूल में पढ़ाई होती थी और न ही शिक्षा आते थे, लेकिन अब देखिये सभी जगहों पर शिक्षकों की बहाली करवाकर स्कूल  की व्यवस्था को बेहतर कर दिया। पहले क्या स्थिति थी। पहले स्वास्थ्य व्यवस्था की कैसी हालत थी?अब स्वास्थ केंद्र और अस्पताल हर जगह दवाई और डॉक्टरों की व्यवस्था करवाई। 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने फिर लिया अटल बिहारी बाजपेयी का नाम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर अपनी भूल को याद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का नाम लिया। उन्होंने कहा कि मुझसे दो बार गलती हो गई, जो मैं उधर चला गया। अब यह गलती अब कभी नहीं होगी। वो लोग गड़बड़ करने लगा था, तब मैं फिर वापस अपने पुराने साथितों के पास लौट आया हूं। वैसे भी श्रद्धेय अटल जी ने मुझे मुख्यमंत्री बनाया था, तो ऐसे में मैं कैसे भूल सकता हूं।’फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अमित शाह का अभिनन्दन करते हुए आमजन से 2025 के चुनाव में जीत दिलाने की अपील की। 

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने लालू पर कसा तंज 
अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि लालू जी अगर बिहार के लोगों के लिए कुछ किया तो हिसाब किताब लेकर आईये और बताईये। उन्होंने विभिन्न योजनाओं का नाम गिनाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिहार के लिए बहुत कुछ किया। उन्होंने सहकारिता को मजबूत करने का काम किया। अमित शाह ने कहा कि  सहकारिता का अगर सबसे ज्यादा फायदा होगा तो वह बिहार है। अमित शाह ने लालू प्रसाद यादव पर चोट करते हुए कहा कि लालू प्रसाद के समय सहकारिता चौपट हो गया था। इसको बर्बाद करने का श्रेय लालू एंड लालू कंपनी को जाता है। लालू प्रसाद यादव ने जातीय नरसंहार, चारा घोटाला कर देश दुनिया में बिहार को बदनाम किया। लालू और राबड़ी सरकार को जंगलराज के नाम से जाना जाएगा। लालू  पर निशाना साधते हुए कहा कि जब-जब इनकी सरकार आई है तब तब विनाश आया है।
उन्होंने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि बंद पड़ी चीनी मिल को चालू करने के लिए पूरी ऊर्जा लगा देंगे। उन्होंने 2025 के चुनाव में एनडीए सरकार बनाने का आह्वान किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here