सौरभ भारद्वाज ने भाजपा पर फरिश्ते योजना को बंद करने का लगाया आरोप

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा सरकार पर केजरीवाल सरकार द्वारा शुरू की गई फरिश्ते योजना को बंद करने का आरोप लगाया है। उन्होंने रविवार को पार्टी कार्यालय में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि यह योजना सड़क दुर्घटना पीड़ितों को तत्काल उपचार दिलाने के लिए थी, जिसके तहत प्राइवेट अस्पतालों में मुफ्त इलाज का खर्च दिल्ली सरकार उठाती थी।  

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि 2017 से 2021 तक इस योजना के तहत लगभग 10,000 लोगों की जान बचाई गई। उन्होंने भाजपा सरकार के फैसले को अकल्पनीय बताते हुए कहा कि लोगों की जान बचाने वाली योजना को कोई राक्षस प्रवृत्ति का व्यक्ति ही बंद कर सकता है। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2023 में भी उपराज्यपाल के अधीन अधिकारियों ने इस योजना का फंड रोकने की कोशिश की थी, जिसे बाद में सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप से शुरू कराया गया था। भारद्वाज ने कहा कि अब दिल्ली की भाजपा सरकार ने इस योजना को पूरी तरह से बंद कर दिया है।

उन्होंने यह भी कहा कि गोल्डन आवर (दुर्घटना के पहले घंटे) में इलाज मिलना जीवन बचाने में अहम भूमिका निभाता है और फरिश्ते योजना इसी मकसद से शुरू की गई थी। भारद्वाज ने दिल्ली के मतदाताओं को चेताते हुए कहा कि दुर्घटना यह नहीं देखती कि पीड़ित भाजपा, कांग्रेस या आप का समर्थक है। यह किसी के भी साथ हो सकती है। उन्होंने फरिश्ते योजना से लाभान्वित लोगों के वीडियो भी दिखाए गए। भारद्वाज ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार आम आदमी पार्टी की जनकल्याणकारी योजनाओं को खत्म करने में लगी हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here