मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने छह वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए वाहन चोरों ने दो बाइक व 1.60 लाख रुपये बरामद किए गए हैं। पकड़े गए सभी वाहन चोर मेरठ के रहने वाले हैं। वाहन चोरों ने कुछ समय पूर्व मंडी क्षेत्र से पिकअप गाड़ी चोरी की थी। नई मंडी सीओ रुपाली राय ने बताया कि 17 मार्च को भरतिया कालोनी से महेंद्रा पिकअप चोरी हो गई थी। जिसमे आकाश बंसल निवासी भरतिया कालोनी ने थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
वाहन चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गयी थी। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि वाहन चोरों को गिरोह कूकडा क्षेत्र में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देने के लिए आ रहा है। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए वाहन चोर नबिया, इस्तकार, शाहिद निवासीगण पूठखास गांव थाना रोहटा, अब्दुल रहमान उर्फ बिल्ला निवासी सोतीगंज, सुहेल राज निवासी जली कोठी व इलमास निवासी पूर्वा अहमदनगर जली कोठी, थाना देहली गेट को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान बदमाशों से 1.60 लाख रुपये व दो बाइक बरामद हुई है।
बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि महेन्द्रा पिकअप को चोरी के करने के बाद बदमाशों ने 1.80 लाख रुपए में अब्दुल रहमान, सुहेल राज व इलमास को बेच दी थी। इन तीनों ने गाड़ी को काटकर सामान कबाडियों को बेच दिया। पुलिस कबाड़ियों की भी तलाश कर रही है ।