चौकीदार को बंधक बनाकर बारात घर से उड़ाया लाखों का सामान

मुजफ्फरनगर। बेलड़ा गंग नहर किनारे स्थित बारात घर मे घुसे बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाकर वहां रखे लाखों के कीमती सामान को ले गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी कर डॉग स्कवायड व फॉरेनसिक टीम तथा सीसीटीवी कैमरो की सहायता से घटना की जांच शुरू कर दी है। भोपा थाना क्षेत्र के गांव बेलडा निवासी ईरम अली जैदी ने गांव के निकट ही कांवड़ मार्ग पर बैंकट हॉल बनाया हुआ है। बेलडा निवासी अब्दुल करीम वहां चौकीदारी करता है। अब्दुल करीम ने बताया कि शनिवार की देर रात दो बदमाश बैंकेट हॉल में घुस गए और हथियारो के बल पर अब्दुल करीम को रस्सी से बांध दिया। अज्ञात बदमाशों ने तलाशी के दौरान उससे दस हजार रुपए छीन लिये और उससे सीसीटीवी कैमरे की की डी वी आर के बारे में पूछताछ की। बदमाशो ने बैंकट हॉल में रखे दो जेनरेटर को तोड़कर कीमती सामान को चोरी कर लिया।

बदमाश सीसीटीवी कैमरे की डीवीआर भी साथ ले गये। बदमाशों के जाने के बाद चौकीदार ने किसी तरह अपने आप को बंधनमुक्त कर घटना की जानकारी दी। जिसके बाद ईरम अली की सूचना पर आनन फानन में भोपा पुलिस डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट्स एक्सपर्ट के साथ मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी इरम अली ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here