मुजफ्फरनगर में भाजपा के पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी ने कहा, अगर कोई महापुरुषों के बारे में गलत बात करे तो उसकी खाल में भूसा भर दो। आंदोलन-वांदोलन से कुछ नहीं होता। आजादी चरखा चलाने या सत्याग्रह से नहीं मिली, अंग्रेजों को ठोकने से मिली।
उन्होंने कहा, आंदोलन मत करो, चार लड़के जाओ और ऐसी बात करने वाले को ठोक दो। मुकदमे होंगे तो क्या, कुछ नहीं होता। अगर चरखे से दुश्मन डरते हों तो बॉर्डर पर लाखों-करोड़ों चरखे रख दो, दुश्मन भाग जाएंगे।
विक्रम सैनी रविवार को शहर के रामलीला टिल्ला पर आयोजित कार्यक्रम में बोले रहे थे। मंच पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल और केंद्रीय राज्यमंत्री संजीव बालियान समेत कई नेता मौजूद थे। सैनी ने यह बयान सपा सांसद रामजी लाल सुमन के राणा सांगा पर दिए गए बयान के जवाब में दिया है।