ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के इकोटेक-3 एक्सटेंशन-2 में सुत्याना-हबीबपुर रोड पर स्थित कूलर फैक्टरी में भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि कूलर बनाने वाली दो फैक्टरियां प्रभावित हुई हैं। वहीं, आग के कारण कई कंपनियों को खाली कराया गया है। तेज आग और भगदड़ के चलते सड़क पर अफरा-तफरी का महौल है। दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई हैं। आग लगने के कारण का अभी तक पता नहीं चला है।