चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी (पीयू) के साउथ कैंपस में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की स्टार नाइट के दौरान दो गुटों में झगड़ा हो गया। विवाद बढ़ने पर एक गुट ने चाकू से हमला कर इंजीनियरिंग छात्र को गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल छात्र को पीजीआई में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
चार आरोपी गिरफ्तार, कुछ अब भी फरार
इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों—साहिल, राघव, लविश और अजय को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य तीन से चार आरोपी फरार हैं। पकड़े गए सभी आरोपी बाहरी व्यक्ति हैं और किसी का भी पंजाब यूनिवर्सिटी से संबंध नहीं है। मामले की जांच के बाद पीयू परिसर की सुरक्षा को पुलिस को सौंपने की रणनीति पर विचार किया जा रहा है।
छोटी सी बहस ने लिया हिंसक रूप
घटना के समय आरोपी शो देखने के लिए अवैध रूप से एंट्री कर चुके थे। कार्यक्रम के दौरान कुछ लोग कुर्सियों पर खड़े होकर वीडियो बना रहे थे, तभी धक्का लगने से एक व्यक्ति गिर गया। इसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हो गई, जिसे बाउंसर्स ने शांत कर दिया। हालांकि, शो समाप्त होने के बाद स्टेज के पीछे अंधेरे में आरोपियों ने घात लगाकर हमला किया और आदित्य ठाकुर पर तेजधार हथियार से वार किया।
इलाज के दौरान आदित्य की मौत
मृतक आदित्य ठाकुर नालागढ़ का रहने वाला था और यूआईईटी में कंप्यूटर इंजीनियरिंग द्वितीय वर्ष का छात्र था। उसके दोस्त अर्जुन दलाल ने पुलिस को बताया कि वह अपने दोस्तों अभय और अनिरुद्ध के साथ शो देखने गया था। स्टेज के पीछे घात लगाए बैठे आरोपियों ने आदित्य पर हमला कर उसकी जांघ में चाकू घोंप दिया। अनिरुद्ध को भी डंडों से मारा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
कार्यक्रम स्थल पर साउंड सिस्टम की तेज आवाज के कारण पुलिस को घटना की जानकारी देर से मिली। हमलावर मौके से फरार हो गए, जबकि आदित्य को गंभीर हालत में पीजीआई ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।