उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में पुलिस हिरासत में एक युवक की मौत का मामला सामने आया है, जिससे इलाके में तनाव फैल गया। घटना के बाद मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर प्रदर्शन किया और पुलिस की कई गाड़ियों को नुकसान पहुंचाया। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
अभद्र टिप्पणी के आरोप में हुई थी गिरफ्तारी
आजमगढ़ के तरवां थाना क्षेत्र के उमरी भंवरपुर गांव निवासी सनी कुमार पर आरोप था कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर एक युवती पर अश्लील टिप्पणी की थी। लड़की के परिजनों के मुताबिक, 28 मार्च को जब उनकी बेटी रास्ते से गुजर रही थी, तो सनी मोबाइल पर तेज आवाज में अश्लील गाने बजा रहा था और आपत्तिजनक इशारे कर रहा था। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 30 मार्च को सनी कुमार को गिरफ्तार किया था।
थाने के बाथरूम में फंदे से लटका मिला शव
गिरफ्तारी के एक दिन बाद, सनी कुमार का शव थाने के बाथरूम में उसके पायजामे के नाड़े से फंदे पर लटका मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों का आरोप, पुलिस पर कार्रवाई की मांग
मौत की खबर मिलते ही सनी के गांव में हड़कंप मच गया। गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाया। हालात बिगड़ते देख चार थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आक्रोशित भीड़ ने कई पुलिस वाहनों को नुकसान पहुंचाया।
मुआवजे और न्याय की मांग
इस घटना को लेकर पूर्व सांसद डॉक्टर बलराम ने दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने और पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपये का मुआवजा, सरकारी नौकरी और जमीन देने की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरे घटनाक्रम की जांच कर रहा है।