नकली करेंसी मामले में क्राइम ब्रांच की टीमों ने गाजियाबाद और पानीपत में की छापेमारी

मुजफ्फरनगर। नकली करेंसी के मामले में फरार गिरोह के सरगना व उसके साथी की तलाश में क्राइम ब्रांच ने पानीपत व गाजियाबाद में कई स्थानों पर दबिश दी है। फरार गिरोह के सरगना के पकड़े जाने पर इस मामले में बड़ा खुलासा हो सकता है, क्योंकि सरगना ही पूरे गिरोह को स्याही, वाटर मार्क व अन्य सामान उपलब्ध करता था। शहर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की सयुक्त टीम ने रविवार को नकली करेंसी के साथ छह तस्करों को गिरफ्तार किया था। यह गिरोह शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला न्याजूपुरा में एक मकान किराये पर लेकर उसमे नकली नोट छापने का कार्य कर रहा था। पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से 5.30 लाख के नकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरण व अन्य सामान बरामद किया था। यह गिरोह का 25 हजार के असली नोट के बदले में एक लाख रुपये के नकली नोट देता था। पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के छह सदस्यों का चालान कर दिया है। गिरोह का सरगना रोहित निवासी मठोर थाना मोदीनगर मेरठ व उसका साथी सचिन उर्फ जोनी निवासी आजादनगर पानीपत हरियाणा फरार है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए दो-दो टीमों ने हरियाणा के पानीपत व गाजियाबाद में कई स्थानों पर दबिश दी है। हालांकि क्राइम ब्रांच का दावा है कि जल्द ही दोनों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। नकली नोट कहां कहां सप्लाई किए जाते थे। इस बात की जानकारी गिरोह के सरगना को है। उसके पकड़े जाने पर इस गिरोह से जुड़े अन्य लोगों तक पुलिस के हाथ पहुंचेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here