नोएडा के कृष्णा अपरा प्लाजा में भीषण आग, लपटों के बीच कूदे लोग

उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 18 स्थित कृष्णा अपरा प्लाजा में भीषण आग लग गई. हादसे की सूचना मिलते ही तत्काल दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आग लगने के बाद पूरी बिल्डिंग में धुआं भर गया, जिससे कई लोग अंदर फंस गए. लोग चीखने-चिल्लाने लगे. मौके पर अफरातफरी का माहौल रहा.

इसी बीच, बचाव टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर 100 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. रेस्क्यू ऑपरेशन का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि क्रेन की मदद से बचाव कर्मी लोगों को बाहर निकाल रहे हैं. कुछ लोगों को रस्सियों की मदद से बिल्डिंग से बाहर निकाला गया.

आग की लपटें उठती देख कुछ लोगों ने घबराहट में ऊपरी मंजिलों से छलांग लगा दी, जिससे वे घायल हो गए. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आग की वजह ग्राउंड फ्लोर पर लगे एसी में ब्लास्ट था. जिसकी वजह से ग्राउंड फ्लोर पर आग लग गई और उसका धुआं पूरी बिल्डिंग में फैल गया. दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, हादसे की जांच जारी है. साथ ही, यह भी देखा जा रहा है कि क्या बिल्डिंग के पास फायर एनओसी थी या नहीं.

ज्वाइंट सीपी शिव हरि मीना ने बताया, “हमें कृष्णा प्लाजा इमारत में आग लगने की सूचना मिली है. इमारत से कई लोगों को बचाया गया है. जिन लोगों ने दम घुटने की शिकायत की है, उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे की जांच की जा रही है. सभी मंजिलों की फिर से जांच की जा रही है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here