नमाज पर ओवैसी का योगी को जवाब, कहा- आपको मुस्लिम धर्म से परेशानी क्यों?

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में एक बयान दिया कि सड़कें चलने के लिए होती है नमाज पढ़ने के लिए नहीं हैं. सीएम योगी के इस बयान के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई. पूरे बयान पर आईएमआईएम के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि हेलिकॉप्टर से फूल बरसाना-RSS की परेड ये सब हवा में हो रही क्या?

असदुद्दीन ओवैसी ने पलटवार करते हुए कहा कि हेलीकॉप्टर से फूल बरसाने की अनुमति है. कांवड़ यात्रा की अनुमति है. RSS की परेड सड़क पर हुई, हवा में कुछ नहीं हुआ है. इसलिए हमें सड़क पर नमाज़ पढ़ने दें. जब सभी त्यौहार सड़क पर मनाने की अनुमति है, तो हमें भी अनुमति दें. आपको मुस्लिम धर्म से परेशानी क्यों है?

औवेसी ने सवाल किया कि वे यह नहीं बता रहे हैं कि कुंभ में कितने लोग मारे गए, कितने घायल हुए हैं. आपने महाकुंभ किया, यह ठीक है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि देश में केवल एक ही धर्म होगा. क्या इस देश में केवल एक ही धर्म है? इस देश की खूबसूरती बहुलता, विविधता है. यह देश सभी क्षेत्रों का सम्मान करता है, नास्तिकों का भी सम्मान किया जाता है. आप RSS की विचारधारा की बात कर रहे हैं जो संविधान का विरोध करती है.

क्या था सीएम योगी का बयान?

सीएम योगी ने हाल ही में पीटाआई को एक इंटरव्यू दिया, इसमें उन्होंने कहा कि सड़कें चलने के लिए होती हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग सड़क पर नमाज पढ़ने की बात करते हैं उन्हें हिन्दुओं से अनुशासन सीखना चाहिए. महाकुंभ के दौरान करोड़ों की संख्या में श्रद्दालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज आए थे. सभी बहुत ही संयमित होकर सड़क पर चले. कहीं कोई झगड़ा, मारपीट, दुर्घटना या अव्यवस्था नहीं फैलने पाई. यही वजह है कि महाकुंभ का आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here