पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के कृष्णा घाटी (KG) सेक्टर में पाकिस्तान ने एक बार फिर सीजफायर का उल्लंघन करते हुए भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की. मंगलवार को हुई इस नापाक हरकत का भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया. भारतीय सेना की एक बटालियन (Nangi Tekri Battalion) ने कृष्णा घाटी ब्रिगेड के तहत पाकिस्तानी हमले का मुंहतोड़ जवाब दिया.

भारतीय सेना के सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के एलओसी पर गोलीबारी शुरू कर दी थी. इसके बाद भारतीय जवानों ने मोर्चा संभालते हुए जबरदस्त जवाबी कार्रवाई की. भारतीय सैनिकों की जवाबी कार्रवाई के चलते पाकिस्तान को भारी नुकसान झेलना पड़ा. खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान के पांच जवान हताहत हुए हैं, जबकि कई अन्य घायल हुए हैं.

कृष्णा घाटी सेक्टर में बढ़ा तनाव

यह सीजफायर का उल्लंघन ऐसे समय में हुआ है जब दोनों देशों के बीच सीमा पर तनाव पहले से ही बना हुआ है. पुंछ के कृष्णा घाटी सेक्टर को पहले भी कई बार संघर्षविराम उल्लंघन का गवाह बनना पड़ा है. पाकिस्तान की ओर से लगातार इस तरह की हरकतें की जाती रही हैं, जिनका भारतीय सेना हर बार मुंहतोड़ जवाब देती है.

पाक की उकसाने वाली रणनीति

विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान इस तरह की हरकतों से सीमावर्ती इलाकों में अशांति फैलाने की कोशिश करता है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी समूहों को भी पाकिस्तान का समर्थन मिलता रहा है. संघर्षविराम उल्लंघन के पीछे आतंकियों को भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने की कोशिश भी हो सकती है. हालांकि, भारतीय सेना हर स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार है और सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है.

भारतीय सेना हाई अलर्ट पर

इस घटना के बाद नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना को हाई अलर्ट पर रखा गया है. सेना की टुकड़ियों को इलाके में किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं. सेना के अधिकारी लगातार घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और किसी भी तरह की घुसपैठ या हमले की कोशिश को नाकाम करने के लिए तैनात हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here