कुशीनगर: भाजपा विधायक के बगीचे में फंदे से लटका मिला युवक का शव, मचा हड़कंप

 उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां पडरौना के भाजपा विधायक मनीष जायसवाल के पडरौना कोतवाली के ही गांव जंगल कुरमौल स्थित लीची के बगीचे में बुधवार की दोपहर लगभग एक बजे युवक का शव पेड़ में गमछा के फंदे के सहारे लटका मिला। यह खबर क्षेत्र में तेजी से फैली तो भीड़ जुट गई।

पुलिस ने शव नीचे उतरवाया तो जेब से मिले पैन कार्ड के आधार पर उसकी पहचान गुजरात के रहने वाले सरोज के रूप में हुई। पैन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक न होने के कारण पूरा पता मालूम नहीं हो सका है। पुलिस पहचान करने में लगी है तो वहीं हत्या व आत्महत्या के बीच उलझी गुत्थी पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सुलझने की बात कही जा रही है। हालांकि, पुलिस का कहना है कि शरीर पर कोई चोट के निशान न होने से प्राथमिक रूप से मामला आत्महत्या का ही लग रहा है।

जंगल कुरमौल स्थित शिव मंदिर के पास विधायक का लीची बाग है। दोपहर बाद गांव के कुछ लोग कृषि कार्य से उस ओर गए तो देखा कि पेड़ में फंदे से एक शव लटका है। सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैली। घटनास्थल पर कोतवाली प्रभारी रवि राय, दारोगा चंदन मौर्या पुलिस टीम के साथ पहुंचे। शव को नीचे उतारा गया।

शरीर पर मिले टीशर्ट व पैंट की तलाशी ली गई तो एक पैन कार्ड मिला तो बगल में चप्पल भी पड़ी मिली है। पैन कार्ड के आधार पर मरने वाले युवक की पहचान सरोज पुत्र शंकर निवासी गुजरात के रूप में हुई। पैन कार्ड के आधार कार्ड से लिंक न होने के कारण पूरा पता नहीं मालूम हो सका।पुलिस संपर्क कर पहचान करने में जुटी है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह मामला आत्महत्या का ही प्रतीत हो रहा है, क्योंकि शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं मिले हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मृत्यु का कारण पता चलेगा, उस आधार पर आगे जांच की जाएगी। पुलिस घटना के पीछे के कारण पता लगाने में जुटी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here