स्टैंडअप कॉमेडियन कुणाल कामरा इस समय सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में एक शो में उनके पॉलिटिकल जोक को लेकर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है. इसी के बाद एक खबर सामने आई थी कि शो को अटेंड करने वाले एक बैंकर को कुणाल कामरा के केस में सफाई देने के लिए अपने वेकेशन को छोड़कर पुलिस के कहने पर मुंबई वापस आना पड़ा. अब बैंकर को कामरा की वजह से हुई परेशानी पर खुद कॉमेडियन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है.
कॉमेडियन ने कहा, मेरे शो में शामिल होने से आपको हुई असुविधा के लिए मुझे दुखा है. उन्होंने बैंकर से इसके लिए माफी मांगी. साथ ही उन्होंने कहा, कृपया मुझे ईमेल करें ताकि मैं आप भारत में जहां चाहे मैं आपकी वहां वेकेशन शेड्यूल कर दूं. दरअसल, मुंबई पुलिस से मिले नोटिस के बाद बैंकर को कथित तौर पर अपनी तमिलनाडु की ट्रिप से मुंबई वापस आना पड़ा था.
दर्शक बैंकर को भेजा गया नोटिस
नवी मुंबई के 46 साल के एक बैंकर को कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मामले में गवाह के रूप में पेश होने के लिए पुलिस ने नोटिस भेजा था. जिस समय पुलिस ने नोटिस भेजा बैंकर तमिलनाडु और केरल में अपने 17 दिन की छुट्टी मनाने के लिए आया था, लेकिन लगातार पुलिस की तरफ से कॉल और मैसेज मिलने के बाद उसे छुट्टियां पूरी तरह बिताए बिना ही मुंबई वापस लौटना पड़ा.
बैंकर ने मार्च 21 में अपनी यह ट्रिप शुरू की थी और उसको 6 अप्रैल को वापस आना था, लेकिन पुलिस के नोटिस मिलने के बाद और लगातार कॉल मिलने के चलते बैंकर को सोमवार को ही वापस आना पड़ा. बैंकर ने कहा, मैं ट्रिप के लिए 21 मार्च को मुंबई से निकला था और 6 अप्रैल को लौटने वाला था, लेकिन जब मैं तमिलनाडु में था, तब पुलिस के बार-बार कॉल करने के बाद मैं बीच रास्ते से लौट आया. जिस अधिकारी ने मुझे फोन किया था, उसे मेरे शहर से बाहर होने के स्टेटस के बारे में संदेह था और उसने मेरे खारघर निवास पर जाने की धमकी दी थी.इसी के चलते मुझे ट्रिप से जल्दी वापस आना पड़ा.
क्यों भेजा गया था नोटिस?
बैंकर ने कहा, मेरे यह कहने के बावजूद कि मैंने शो के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किया था और मेरे पास बुकिंग का सबूत है, पुलिस ने कहा कि कामरा के रिकॉर्ड किए गए वीडियो को मैंने एडिट किया होगा. उन्होंने आगे कहा, कॉमेडियन अपने शो का वीडियो मुझे (एडिट करने के लिए) क्यों सौंपेंगे?
कथित तौर पर बैंकर को 28 मार्च को पुलिस ने कॉल किया था. इसी के बाद उन्हें व्हाट्सएप पर 29 मार्च को नोटिस मिला. नोटिस में कहा गया था कि सीआरपीसी की धारा 179 के तहत उन्हें अगले दिन पूछताछ के लिए पेश होना है. न्यूज एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हालांकि, मुंबई पुलिस ने मंगलवार को कुणाल कामरा के शो के दर्शकों को नोटिस भेजने की खबरों का खंडन किया है.
कुणाल कामरा पर 3 FIR दर्ज
कुणाल कामरा ने 24 मार्च को अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक शो पोस्ट किया था. इस शो में दावा किया गया था कि उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के लिए अपमानजनक टिप्पणी की है. इस वीडियो के सामने आने के बाद शिंदे समर्थकों का गुस्सा फूटा और उन्होंने उस स्टूडियो में तोड़ फोड़ की जहां पर यह शो रिकॉर्ड किया गया था.
इसी के साथ इस शो के बाद कामरा पर तीन एफआईआर भी दर्ज हुई है. साथ ही मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा को तीसरा नोटिस जारी किया है और 5 अप्रैल को पूछताछ के लिए तलब किया है.