एकल भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा दिल्ली में चल रही एकल श्री राम कथा में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता पहुंचीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवा है और यह नेक काम एकल से अच्छा पूरे विश्व में कोई नहीं कर रहा। इस अवसर पर उनके साथ उप-मुख्यमंत्री प्रवेश वर्मा और मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा तथा अंतरराष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद दिनेश, महामंत्री बजरंग बागड़ा और अन्य अतिथिगण मौजूद रहे।
यह प्रसिद्ध कथा व्यास भाई रमेश भाई ओझा ने दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम में आयोजित एकल श्री राम कथा के पांचवें दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व के इतिहास में बड़े भाई की चरण पादुकाओं को राज सिहांसन पर रख और अपने खुद के राज्य अधिकारों को छोड़ राजपाट चलाने का उदाहरण और कहीं नहीं मिलता।
उन्होंने कहा कि ऐसा आचरण राम राज्य में ही संभव है। रामायण विश्व मानवता को यह बात भी सिखाती है कि भगवान श्री राम चौदह वर्षों के वनवास में अपने आपको तपाकर, राक्षसों का नाश कर और मानव कल्याण कर कैसे मर्यादा पुरुषोत्तम बनें। दूसरों की समस्याओं को समझकर और उनकी पीड़ा को हरना भगवान राम जैसा देवता ही कर सकता है।
एकल अभियान के अंतर्गत संचालित भारत लोक शिक्षा परिषद् द्वारा शिक्षित, स्वस्थ एवं स्वावलंबी राष्ट्र निर्माण के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने पर मनाये जा रहें ‘रजत जयंती वर्ष’ के उपलक्ष्य पर भारतीय नव वर्ष विक्रम संवत 2082 चैत्र नवरात्रि पर नई दिल्ली के पंजाबी बाग स्टेडियम रिंग रोड नई दिल्ली में गुजरात के सुप्रसिद्ध कथा व्यास भाईजी रमेश भाई ओझा के सानिध्य में आयोजित भव्य एकल रामकथा और विशाल सहस्त्र चण्डी महायाग में रविवार को हजारों श्रद्धालु और श्रोता पहुंचें ।
इस अवसर पर एकल महिला समिति द्वारा भजन-कीर्तन के आयोजन हुए। इस अवसर पर एकल अभियान के प्रणेता श्याम गुप्ता, भारत लोक शिक्षा परिषद के ट्रस्ट बोर्ड के चेयरमैन लक्ष्मी नारायण गोयल, मुख्य संयोजक सुभाष अग्रवाल, ट्रस्टी ओम प्रकाश सिंघल, विनीत कुमार गुप्ता, नरेश कुमार, सुरेश कुमार जिंदल, सुरेन्द्र पाल गुप्ता, विवेक नागपाल मुख्य यजमान अनिल गुप्ता, मैनेजिंग कमेटी के चेयरमैन नीरज रायजादा, राष्ट्रीय प्रधान अखिल गुप्ता, राष्ट्रीय उपप्रधान संजीव टेकड़ीवाल, राष्ट्रीय महामंत्री राजीव अग्रवाल, राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुनील गुप्ता सहित कई गणमान्य महानुभाव उपस्थित रहे।
कथा के दौरान 108 गांव के ब्राह्मणों द्वारा प्रतिदिन सहस्र चंडी महायाग में पूजा पाठ हवन आदि वैदिक कार्यक्रम और सांस्कृतिक कार्यक्रमों प्रतिदिन किया जा रहा है | इस आयोजन में देश भर से कई पूज्य संत, प्रतिष्ठित राजनीतिज्ञ एवं सामजिक महानुभावों का आगमन भी होगा। इस अवसर पर भव्य एकल श्रीराम मंदिर की आलोकित झांकी और एकल प्रदर्शन का आयोजन भी किया गया है। साथ ही लाइव एकल स्कूल, लाइव कंप्यूटर लैब और सभी आयामों की प्रदर्शनियां तथा कथा का हर एकल स्कूल में लाइव प्रसारण भी किया जा रहा है।