गुरदासपुर: कोल्ड ड्रिंक गोदाम में भीषण आग, तेज धमाकों के साथ फटी बोतलें

गुरदासपुर के मेहर चंद रोड पर स्थित एक कोल्ड ड्रिंक और कन्फेक्शनरी गोदाम में गुरुवार सुबह करीब 9 बजे भीषण आग लग गई। आग इतनी भयावह थी कि गोदाम में रखी कोल्ड ड्रिंक की बोतलें पटाखों की तरह फटने लगीं, जिससे आसपास के इलाके में दहशत फैल गई।

गोदाम के मालिक सतपाल शर्मा के भतीजे अनमोल शर्मा ने बताया कि सुबह 9 बजे उन्हें स्थानीय लोगों से आग लगने की सूचना मिली। जब तक वे मौके पर पहुंचे, आग फैल चुकी थी और गोदाम के शटर इतने गर्म हो चुके थे कि उन्हें खोलने में काफी समय लग गया।

सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की पांच और बीएसएफ की एक गाड़ी मौके पर पहुंची। आग इतनी तेज थी कि बटाला से भी एक अतिरिक्त फायर ब्रिगेड गाड़ी बुलानी पड़ी। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। इस आग में गोदाम में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत रही कि नीचे की मंजिल आग की चपेट में नहीं आई, वरना नुकसान और भी बड़ा हो सकता था। फिलहाल, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

इस घटना से गोदाम मालिक का परिवार गहरे सदमे में है और प्रशासन आग के कारणों की जांच में जुटा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here