जय शाह की जगह मोहसिन नकवी बने अध्यक्ष, क्या भारत को होगा नुकसान?

क्रिकेट के मैदान में लगातार नाकामी झेल रहे पाकिस्तान को एक खुशखबरी मिली है. दरअसल पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एक और पद मिल गया है. वो एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बन गए हैं. इससे पहले जय शाह एशियन क्रिकेट के हेड थे, उन्होंने 2021 में ये पद संभाला था. उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजमुल हसन की जगह ये पद संभाला था. अब मोहसिन नकवी को ये पद मिल गया है. बड़ी बात ये है कि मोहसिन नकवी उस साल एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष बन गए हैं जब भारत में एशिया कप होना है. 2025 एशिया कप इस बार भारत में होना है और ये टूर्नामेंट 20-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें 6 टीम हिस्सा लेंगी, जिसमें से एक पाकिस्तान होगा और यहीं भारत के लिए नुकसान वाली बात है.

भारत में नहीं खेलेगा पाकिस्तान

एशिया कप अगर भारत में होता है तो पाकिस्तान की टीम यहां नहीं आएगी. हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान ने की थी और भारत की टीम वहां नहीं गई और उसने सारे मैच दुबई में खेले. अब पाकिस्तान की टीम भी यही करने वाली है और उनका हौंसला इसलिए भी बुलंद होगा क्योंकि एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष भी पाकिस्तान का ही है.

मोहसिन नकवी के खिलाफ झंडा बुलंद

एक ओर जहां मोहसिन नकवी एसीसी के चेयरमैन बने हैं वहीं दूसरी ओर उनके ही देश में उनके ही पूर्व क्रिकेटर अब उनके खिलाफत में झंडा बुलंद कर रहे हैं. बात हो रही है कामरान अकमल की जिन्होंने नकवी को पीसीबी अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की मांग की है. कामरान अकमल ने कहा, ‘ये शर्मनाक है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन को सोचना चाहिए कि अगर वे चीजों को नियंत्रित नहीं कर सकते, तो उन्हें इस्तीफा देकर चले जाना चाहिए. अपनी प्रतिष्ठा को बर्बाद मत करो. अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते, तो मौजूदा टीम की स्थिति को सुधारें.’ अकमल का ये बयान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के इंटरनेशनल में खराब प्रदर्शन के बाद आए हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया दौरा निराशाजनक रहा, जहां टी20 सीरीज में उसे 4-1 से करारी हार झेलनी पड़ी और इसके बाद चल रही वनडे सीरीज में भी पाकिस्तानी टीम 0-2 से सीरीज हार चुकी है.’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here