उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर राज्य की राजधानी लखनऊ, कानपुर, वाराणसी और प्रयागराज में गुरुवार यानी आज से नाइट कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
कानपुर में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू करने की घोषणा की गई है। कानपुर में नाइट कर्फ्यू आज 8 अप्रैल से 30 अप्रैल तक लागू रहेगा।
वहीं वाराणसी में एक सप्ताह का नाइट कर्फ्यू लगया गया है जो रात 9 बजे से शुरू होगा। इधर प्रयागराज में रात 10 बजे से सुबह 8 बजे तक के लिए आज रात से लेकर अगली सूचना तक नाइट कर्फ्यू लगया गया है। हालांकि आवश्यक सेवाओं पर कुछ छूट दी गई है।
लखनऊ में कोविड-19 संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों के मद्देनजर जिले के नगर निगम क्षेत्र में नाइट कर्फ्यू आज से लागू किया जा रहा। जिला प्रशासन ने लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में 8 से 16 अप्रैल तक रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू करने का फैसला किया है। बता दें कि नाइट कर्फ्यू सिर्फ लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में ही लागू होगा, ग्रामीण इलाकों में नहीं।
आवश्यक वस्तुओं को लाने और ले जाने की छूट दी गई है। इस दौरान फल,सब्जी,दूध, एलपीजी, पेट्रोल – डीजल और दवा की आपूर्ति जारी रहेगी। राजधानी लखनऊ में नाइट कर्फ्यू में शिफ्ट के सरकारी / गैर सरकारी कार्मिक एवम् आवश्यक वस्तुओं / सेवाओं में कार्यरत निजी क्षेत्र के कार्मिकों को छूट होगी। रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन,एयरपोर्ट पर आने जाने वाले लोग अपना टिकट दिखा कर आना जाना कर सकेंगे। वहीं हर प्रकार की मालवाहक गाड़ियों के आने –जाने पर कोई प्रतिबंध नहीं होगा।