पंजतीर्थी सर्च ऑपरेशन का तीसरा दिन जारी, डीजीपी ने सुरक्षाबलों का बढ़ाया हौसला

जिले में आतंकियों की तलाश 12वें दिन भी जारी है। उधमपुर और कठुआ की सीमा पर आतंकियों के देखे जाने के बाद रामकोट से सटे इलाके में सुरक्षाबलों ने कड़ी निगरानी रखी है। वहीं, पंजतीर्थी में तीसरे दिन भी आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है।

डीजीपी ने तीसरे दिन भी ऑपरेशन पर नजर बनाए रखी। एक ओर उधमपुर के क्षेत्र में रात को एक घर में आतंकियों की तलाशी ली गई, तो दूसरी ओर पंजतीर्थी से पहाड़ों की ओर जाने की फिराक में आतंकियों को ढेर करने के लिए ऑपरेशन जारी रहा। डीजीपी ने सुरक्षाबलों का मनोबल बढ़ाया।

उधर, पहाड़ी इलाकों में पिछले साल से छिपे आतंकियों ने भी हलचल शुरू कर दी है। जगह-जगह आतंकियों के देखे जाने की घटनाओं के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके में नाकाबंदी कर रखी है। जिले में अब तक आतंकी मददगारों या उनके संपर्क में आने की आशंका के चलते 16 लोगों से पूछताछ की जा चुकी है, जिनमें कुछ महिलाएं भी शामिल हैं।

संदेह है कि जिले में सुरक्षा ग्रिड बढ़ने के कारण आतंकी अपना ठिकाना बदल रहे हैं। वहीं, सुरक्षाबलों को भरोसा है कि जल्द ही सभी आतंकियों को ढेर कर दिया जाएगा। इसके लिए लोहाई मल्हार से लेकर उधमपुर से सटे पहाड़ी क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गई है। साथ ही, आतंकियों की संभावित गतिविधियों वाले रास्तों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

गुरुवार को भिनी दरिया के बेरिल इलाके में एक रॉकेट लॉन्चर से निकला जिंदा बम मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी मिलते ही बम निरोधक दस्ते को सूचित किया गया, जिसके बाद उसे निष्क्रिय कर दिया गया। बता दें कि इस इलाके में सुरक्षाबल लगातार रॉकेट लॉन्चर का इस्तेमाल आतंकी ठिकानों को ध्वस्त करने और जंगल में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here