फ्रोजन फूड की रेस में आईटीसी का नया तड़का, एम्पल फूड्स में बड़ा इन्वेस्टमेंट

सिप्रोकल टैरिफ की खबरों के बीच शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। निफ्टी में 345 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 22,904 के स्तर पर आकर बंद हुआ। हालांकि इस गिरावट के माहौल में भी एफएमसीजी सेक्टर की प्रमुख कंपनी आईटीसी लिमिटेड के शेयरों में हल्की बढ़त देखने को मिली। आईटीसी का स्टॉक 0.08% की तेजी के साथ ₹409 पर बंद हुआ।

आईटीसी ने एम्पल फूड्स में किया बड़ा अधिग्रहण

शुक्रवार को बाजार बंद होने के बाद आईटीसी लिमिटेड ने एक महत्वपूर्ण घोषणा की। कंपनी ने बताया कि उसने एम्पल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के 2,62,500 इक्विटी शेयरों का अधिग्रहण किया है, जिसकी कुल कीमत ₹131 करोड़ है। इस सौदे के बाद, एम्पल फूड्स में 43.7% हिस्सेदारी अब आईटीसी की हो जाएगी।

एम्पल फूड्स क्या करती है?

एम्पल फूड्स प्राइवेट लिमिटेड मुख्यतः फ्रोजन, चिल्ड और रेडी-टू-कुक फूड प्रोडक्ट्स के उत्पादन और बिक्री में सक्रिय है। यह कंपनी ‘प्रसुम’ और ‘मीटिगो’ जैसे लोकप्रिय ब्रांड नामों से बाजार में मौजूद है और अपने प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल्स के माध्यम से बेचती है। कंपनी के प्रोडक्ट्स में रेडी-टू-ईट स्नैक्स, मांसाहारी आइटम, सॉस, स्पाइसेस, और इंटरनेशनल मरीनैड्स शामिल हैं।

अधिग्रहण के पीछे ITC की रणनीति

आईटीसी का यह कदम भारत के तेजी से बढ़ते हुए रेडी टू कुक और फ्रोजन फूड सेक्टर में अपनी पकड़ मजबूत करने की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। जानकारों के अनुसार, यह बाजार करीब ₹10,000 करोड़ का है और आने वाले वर्षों में इसमें काफी तेज़ी से वृद्धि हो सकती है।

ITC के शेयर का प्रदर्शन

आईटीसी के इस अधिग्रहण की खबर के बाद माना जा रहा है कि 7 अप्रैल 2025 के कारोबारी दिन कंपनी के शेयर निवेशकों की निगाह में रह सकते हैं। पिछले एक महीने में आईटीसी के स्टॉक्स ने करीब 3% रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर ने पिछले 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर ₹528 तक छू लिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here