मुजफ्फरनगर: वक्फ कानून के खिलाफ बोलना पड़ा भारी, 24 को नोटिस जारी

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में काले बैज पहनकर विरोध प्रदर्शन करने वाले 24 लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है. अधिकारियों के मुताबिक, ये सभी वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ विरोध करने के लिए गए थे. इन पर कार्रवाई करते हुए 2-2 लाख रुपये का बांड भरने के लिए कहा गया है.

शहर के पुलिस अधीक्षक सत्यनारायण प्रजापत ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि इस मामले में 24 लोगों के खिलाफ नोटिस भेजी की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर और लोगों की पहचान की है, जो विरोध करने के लिए मौके पर मौजूद थे.

पुलिस की सौंपी गई रिपोर्ट के बाद सिटी मजिस्ट्रेट विकास कश्यप ने नोटिस जारी किया, जिसमें उनसे 16 अप्रैल को अदालत में पेश होने के बाद दो-दो लाख रुपये के बांड भरने को कहा गया. इस मामले में आरोपी लोगों ने वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.

लोकतांत्रिक विरोध के लिए पहने थे काले बैज

ये सभी 28 मार्च को मुजफ्फरपुर के अलग-अलग मस्जिदों में रमजान के आखिरी शुक्रवार की नमाज के दौरान अपनी बाहों पर काले बैज पहने हुए दिखाई दिए थे. जिन लोगों के खिलाफ नोटिस जारी किया गया है उनका कहना है कि उन्होंने लोकतांत्रिक तरीके से विरोध जताने के लिए ही काले बैज पहने थे.

अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने 3 अप्रैल को राज्यसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 पेश किया. उन्होंने कहा कि यह विधेयक मुसलमानों के खिलाफ नहीं है और न ही उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए बनाया गया है. इस विधेयक का उद्देश्य वक्फ संपत्तियों के कामकाज में सुधार करना है. साथ ही इसकी जटिलताओं को दूर करना और पारदर्शिता को सुनिश्चित करना है.

लोकसभा में करीब 12 घंटे की बहस के बाद 288-232 मतों से विधेयक पारित कर दिया और राज्यसभा ने 13 घंटे से ज्यादा की बहस के बाद विधेयक को मंजूरी दे दी. विधेयक को राज्यसभा में 128 सदस्यों ने पक्ष में और 95 ने विरोध में वोट दिया था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here