लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ दमदार प्रदर्शन करते हुए शानदार जीत दर्ज की। हालांकि टीम की इस सफलता के बीच ऋषभ पंत को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा। मैच के दौरान एक बड़ी चूक के चलते उन्हें भारी जुर्माने का सामना करना पड़ा है। दरअसल, 4 अप्रैल को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में हुए मुकाबले में पंत को धीमे ओवर रेट का दोषी पाया गया, जिसके चलते बीसीसीआई ने उन पर ₹12 लाख का जुर्माना लगाया है।
वहीं, मुकाबले में घातक गेंदबाजी कर मुंबई की कमर तोड़ने वाले दिग्वेश राठी भी चर्चा में हैं, लेकिन अपनी “नोटबुक सेलिब्रेशन” की वजह से उन्हें भी बोर्ड की ओर से सख्ती का सामना करना पड़ा है। नियमों के उल्लंघन को लेकर उन्हें चेतावनी दी गई है।
पंत ये सजा पाने वाले तीसरे कप्तान
IPL 2025 में पंत के लिए बल्लेबाज के तौर पर ये सीजन अच्छा नहीं गुजरा है. वो अभी तक 4 मैचों में सिर्फ 19 रन बना सके हैं. इस बीच अब उन पर स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपये का जुर्माना भी लग गया है. एक प्रेस रिलीज जारी करके बताया गया कि आईपीएल के नियमों के तहत उनकी टीम ने पहली बार ये गलती की है . इसलिए उन पर 12 लाख का फाइन लगाया जा रहा है. इसके साथ ही इस सीजन में ये सजा को पाने वाले वो तीसरे कप्तान बन गए हैं. इससे पहले मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या और राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग पर भी इसी गलती के लिए 12-12 लाख का फाइन लग चुका है.
दिग्वेश की 50 प्रतिशत फीस कटी
दिग्वेश राठी पर उनकी मैच की फीस का 50 फीसद जुर्माना लगा है. मतलब इतने पैसे उनकी जेब से काटे जाएंगे. इस जुर्माने के अलावा LSG के खिलाड़ी के खाते में 1 डिमेरिट पॉइंट भी जोड़ा गया. मैच रेफरी ने दिग्वेश राठी को लेवल 1 का दोषी पाया है. किसी खिलाड़ी को अगर लेवल 1 का दोषी पाया जाता है तो उस केस में मैच रेफरी का फैसला ही मान्य और अंतिम होता है.
अब उनके कुल 2 डिमेरिट पॉइंट हो गए हैं. इससे पहले विकेट पंजाब किग्स के खिलाफ नोटबुक सेलिब्रेशन की वजह से 1 डिमेरिट पॉइंट जुड़ा था और 25 प्रतिशत मैच फीस काटी गई थी. बता दें मुंबई के खिलाफ वो बड़े मैच विनर साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवर में 21 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे.