सोने-चांदी की कीमतों में बड़ा बदलाव, आपके शहर में कितना बढ़ा या घटा दाम

नई दिल्ली: 5 अप्रैल को सोने की कीमतों में फिर तेजी देखने को मिली है। इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के मुताबिक, 10 ग्राम सोने का भाव अब 91,014 रुपये पर पहुंच गया है। जबकि बीते शनिवार इसकी कीमत 89,164 रुपये थी, यानी इस हफ्ते सोने में कुल 1,850 रुपये की बढ़त दर्ज की गई है।

वहीं चांदी की बात करें तो इसमें भारी गिरावट देखने को मिली है। पिछले शनिवार चांदी 1,00,892 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर थी, जो अब घटकर 92,910 रुपये प्रति किलो रह गई है। यानी इस सप्ताह चांदी 7,982 रुपये सस्ती हुई है।

गौरतलब है कि 28 मार्च को चांदी ने 1,00,934 रुपये और 3 अप्रैल को सोने ने 91,205 रुपये प्रति 10 ग्राम का अब तक का उच्चतम स्तर छू लिया था।

अब तक इस साल 14,852 रुपए महंगा हो चुका है, 1 जनवरी से अब तक 10 ग्राम 24 कैरेट सोने का दाम 76,162 रुपए से 14,852 रुपए बढ़कर 91,014 रुपए पर पहुंच गया है. वहीं चांदी के दाम भी 86,017 रुपए प्रति किलो से 6,895 रुपए बढ़कर 92,910 रुपए पर पहुंच गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here