नई दिल्ली: शुक्रवार को शेयर बाजार बंद होने के बाद गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड ने एक बड़ी जानकारी साझा की। कंपनी ने बताया कि वह मुंबई के पॉश इलाके वर्सोवा में एक नया रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट शुरू करने जा रही है। इस प्रोजेक्ट से कंपनी को लगभग 1350 करोड़ रुपये के राजस्व की उम्मीद है।
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने वर्सोवा के एक प्रमुख भूखंड के विकास के लिए एग्रीमेंट साइन किया है। यह परियोजना लगभग 4.4 लाख वर्ग फुट के सेलेबल एरिया में फैली होगी और इसमें लग्ज़री रेसिडेंशियल यूनिट्स का निर्माण किया जाएगा।
इस सकारात्मक घोषणा का असर सोमवार के शेयर बाजार में देखने को मिल सकता है। हालांकि, शुक्रवार को गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर में 3% की गिरावट दर्ज की गई और यह 2067 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक हफ्ते में इस शेयर ने करीब 2% का नुकसान किया है, जबकि पिछले एक महीने में यह दो प्रतिशत की बढ़त दे चुका है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज लिमिटेड देश के रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक है, जिसका कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन करीब 62,283 करोड़ रुपये है। कंपनी फिलहाल देश के 12 से अधिक शहरों में अपने डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही है और वर्तमान में करीब 18.58 मिलियन स्क्वायर मीटर एरिया में निर्माण कार्य संचालित कर रही है।