मारुति सुजुकी इंडिया, जो देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी है, आज अपने पोर्टफोलियो में Jimny, Brezza, Fronx और Grand Vitara जैसी कई मशहूर SUV रखती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि करीब 37 साल पहले मारुति ने इन्हीं में से एक SUV को भारतीय बाजार में उतारा था, जो उस वक्त पूरी तरह से फ्लॉप साबित हुई थी?
यह SUV उस दौर में लॉन्च की गई थी जब भारत में SUV सेगमेंट ज्यादा लोकप्रिय नहीं था और Tata Sierra जैसी कारों की भी एंट्री नहीं हुई थी। उस समय यह कार ज्यादा चर्चा में नहीं आ पाई, लेकिन वक्त के साथ इसकी पहचान बदल गई और आज यही गाड़ी कई कार प्रेमियों की फेवरिट बन चुकी है।
आइए जानते हैं, उस मारुति SUV की दिलचस्प कहानी…
मारुति सुजुकी इंडिया की पेरेंट कंपनी सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने 1988 में ग्रांड विटारा का फर्स्ट जेनरेशन मॉडल इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था. ये एक 4×4 एसयूवी थी. इसकी खासियत ये थी कि ये कार किसी भी टेरेन पर चल सकती थी. वहीं इसका डिजाइन जंगलों के बीच सफर करने के लिए सबसे मुफीद था.
क्यों Grand Vitara बन गई बिग फ्लॉप?
सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन ने उस समय इस कार को जापान से इंडिया में इंपोर्ट करना शुरू किया था. ये वो दौर था जब भारत की इकोनॉमी ओपन नहीं हुई थी और इंपोर्ट किए जाने वाले सामान पर बहुत हेवी ड्यूटी लगती थी. इस वजह से इसकी कीमत बहुत अधिक थी और इसे ग्राहक नहीं मिले. इस तरह ये कार एक बिग फ्लॉप बन गई.
इसके बाद मारुति सुजुकी इंडिया ने ‘ग्रांड विटारा’ की कई जेनरेशन के मॉडल लॉन्च किए. साल 2014 में कंपनी इसे सिर्फ ‘Vitara’ नाम से लेकर आई. इसकी गजब की सेल्स को देखते हुए कंपनी ने एक नया वर्जन 2016 में ‘विटारा ब्रेजा’ के नाम से लॉन्च किया. ये विटारा सेगमेंट की पहली कार थी जिसे सुजुकी ने पूरी तरह इंडिया में डेवलप किया था.
टॉप-10 SUV में है शामिल
बाद में 2023 में कंपनी ने एक बार फिर Grand Vitara को अलग से लॉन्च किया. ग्रांड विटारा आज की तारीख में देश की टॉप-10 एसयूवी में शामिल है. फरवरी 2025 में इसकी 10,669 यूनिट की सेल हुई है.
नई मारुति ग्रांड विटारा में कंपनी 1.5 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है, जो माइल्ड हाइब्रिड के साथ आता है. ये 87 से 101.64 bhp की मैक्स पावर और 121.5 Nm से 136.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ये ऑल-व्हील ड्राइव ऑप्शन के साथ आजी है. ये अभी 5 सीटर वर्जन में आती है, जल्द इसका 7-सीटर वर्जन आना है. इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 11.19 लाख रुपये है.
अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन Grand eVitara भी इंडियन मार्केट में आ रहा है. इसे कंपनी जनवरी में ऑटो एक्सपो में पेश कर चुकी है. ये मारुति सुजुकी की पहली इलेक्ट्रिक कार होने वाली है. इसकी कीमत सामने आने का इंतजार है.