सचिन वाजे कहीं सच न बोल दे, इसलिए जेल जाने के बाद भी शिवसेना समर्थन कर रही है: जावड़ेकर

मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के पत्र के बाद सचिन वाजे का पत्र सामने आने पर भारतीय जनता पार्टी हमलावर हो गई है। इस मामले को लेकर केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने महाराष्ट्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पिछले 30 दिन में महाराष्ट्र में बहुत उथल-पुथल हो रही है। एक बात साफ हो गई है कि ये ‘महा विकास अघाड़ी’ कहते हैं परन्तु ये ‘महा वसूली अघाड़ी’ है। पुलिस के द्वारा पैसे इकट्ठा करो, लूटो और वसूली करो यही महाराष्ट्र सरकार का एकमात्र कार्यक्रम चल रहा है।

उन्होंने कहा कि सचिन वाजे कहीं सच न बोल दे और इनके राज न खोल दे इसलिए उसके जेल जाने के बाद भी उसका समर्थन शिवसेना वाले कर रहे थे। जावड़ेकर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे का एक वीडियो भी चलाया जिसमें उद्धव सचिन वाजे को तेज तर्रार बता रहे हैं। जावड़ेकर ने कहा कि उद्धव किसी भी हालत में सचिन वाजे को बचाना चाहते थे लेकिन एक पत्र ने सबकुछ खुलासा कर के रख दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here