मुरादाबाद: चीनी मांझे से सिपाही समेत तीन की गर्दन कटी

मुरादाबाद में चीनी मांझा धड़ल्ले से बिक रहा है। दो दिन में बैंक पीओ व सिपाही समेत तीन लोगों की चीनी मांझे से गर्दन कटने के बाद शुक्रवार को पुलिस जागी और शहर में कई स्थानों पर छापा मारा। शुक्रवार शाम को पुलिस ने मुगलपुरा क्षेत्र में चीनी मांझा बेचने जा रहे युवक को गिरफ्तार कर लिया। वहीं मझोला पुलिस ने चीनी मांझा बेचने वाले चार आरोपियों को दबोचा।

पांचों आरोपियों के पास से भारी मात्रा में चीनी मांझा बरामद हुआ। शहर के मुगलपुरा और नागफनी क्षेत्र में रामगंगा किनारे लोग वर्षों से पतंगबाजी करते आ रहे हैं। एक-दूसरे को मात देने के लिए लोग मजबूत मांझे का इस्तेमाल करते हैं। यह पतंगबाजी केवल शौक तक सीमित नहीं है। लोगों का कहना है कि पतंग काटने और ऊंचा उड़ाने पर सट्टा भी लगाया जाता है।

यही वजह है कि यह लोग दूसरों की जान खतरे में डाल रहे हैं। मुगलपुरा, नागफनी, कोतवाली क्षेत्र में चीनी मांझा बेचने वाले सक्रिय रहते हैं। यह अपने जानने वालों को ही मांझा देते हैं। बुधवार को एक सिपाही और एक युवक चीनी मांझे से गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं बृहस्पतिवार को मझोला निवासी बैंक पीओ कोमल चाैधरी की गर्दन कट गई।

इसके बाद शुक्रवार को चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि शुक्रवार की शाम पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति चीनी मांझा बेचने जा रहा है। पुलिस ने रामगंगा नदी किनारे घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में उसकी पहचान मुगलपुरा के ही मोहल्ला बरवालान निवासी कासिम के रूप में हुई।

आरोपी के पास से मांझे की चार चरखी, 25 छोटे लच्छी, दो बड़े चीनी मांझे के लच्छे मिले हैं। उसके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। वहीं मझोला क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर पुलिस ने छापा मारकर चीनी मांझा बेचने वाले मोहम्मद अकरम, हाफिज, जावेद और राजेंद्र कुमार को गिरफ्तार कर लिया। चारों के पास से भारी मात्रा में मांझा बरामद हुआ। सभी के खिलाफ मझोला थाना में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। 

Moradabad: Necks of three including a constable were cut with Chinese manjha, police arrested five

पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान
एसएसपी सतपाल अंतिल ने शहर के सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्रों में पैदल मार्च कर लोगों को बताएं कि चीनी मांझे की बिक्री न करें और न ही कोई इस तरह का मांझा खरीदकर इस्तेमाल करे। शुक्रवार को गलशहीद, सिविल लाइंस, मुगलपुरा, कोतवाली, नागफनी, कटघर और मझोला थाना क्षेत्र में भी पुलिसकर्मियों ने गली मोहल्लों में घूम-घूम कर लोगों को जागरूक किया। इस दौरान पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से भी लोगों को चीनी मांझे से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया।

सुभासपा ने कलक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को चीनी मांझे से हो रहे हादसों के विरोध में शुक्रवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। साथ ही डीएम को ज्ञापन भी साैंपा। कहा कि शहर में लगातार लोग चीनी मांझे की चपेट में आकर जख्मी हो रहे हैं। पुलिस प्रशासन चीनी मांझे की बिक्री पर रोक नहीं लगा पा रहा है।  

ज्ञापन में बताया गया कि छह जनवरी को एक व्यक्ति की चीनी मांझे की चपेट में आकर माैत हो गई थी। सात जनवरी को होमगार्ड आसिफ वाहिद सैफी, उनका दो साल का बच्चा, बेटी इसरा की गर्दन कट गई थी। दो फरवरी को मोहनपुरी दो सगे भाई चीनी मांझे से जख्मी हो गए थे।

इसके अलावा भी कई और लोग भी चीनी मांझे से जख्मी हो चुके हैं। ज्ञापन में कहा कि एक सप्ताह में चीनी मांझा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन किया जाएगा। इस माैके प र जिलाध्यक्ष रवि चौधरी, गौरव कुमार, प्रदीप कुमार, चमन सिंह, मो. दानिश खान, सहदेव, अशोक कुमार आदि रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here