कुशीनगर में नीम का पेड़ गिरने से पांच लोग दबे, दो की मौत

कुशीनगर। कुशीनगर के पडरौना में शनिवार देर शाम बड़ा हादसा हो गया। दरअसल, लक्ष्मीबाई स्कूल के पीछे सातो बहिनिया स्थान पर एक विशाल नीम का पेड़ अचानक गिर गया। इस हादसे में पेड़ के नीचे दबने से पांच लोग घायल हो गए।

पेड़ गिरने से मौके पर अफरातफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। घायलों को निकाला गया। घायलों को इलाज के लिए ले जाया गया, जिनमें से दो की मौत हो गई। अन्य तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य सेवाएं मौके पर पहुंच चुकी हैं।

बताया जा रहा है कि रामलीला वार्ड के रामलीला मैदान स्थित सातो बहिनिया देवी मंदिर पहुंचे ठीक बगल के वार्ड मोदनसेन नगर के पूर्व सभासद 52 वर्षीय कृष्णा पटेल, इसी वार्ड के 42 वर्षीय राकेश उर्फ छोटे लाल श्रीवास्तव, कन्हैया गोंड, रामलीला वार्ड के विश्वनाथ खरवार नवरात्र में प्रतिदिन की तरह भजन कीर्तन में शामिल होने गए थे।

राकेश की मौके पर हो गई मौत

भजन कीर्तन शुरू होने में कुछ देर थी तो रामलीला वार्ड के रहने वाले मंदिर के पुजारी ओमप्रकाश दूबे के साथ मंदिर परिसर में पेड़ के नीचे बैठ कर आपस में बातचीत करने लगे। इस बीच अचानक पेड़ गिर पड़ा। सभी उसके नीचे दब गए। गंभीर रूप से घायल राकेश उर्फ छोटेलाल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।पूर्व सभासद की मृत्यु अस्पताल पहुंचने पर हो गई। गंभीर रूप से अन्य चार घायलों का उपचार चल रहा है। घटना की सूचना पर जिला अस्पताल पहुंचे सदर विधायक मनीष जायसवाल, नगरपालिका अध्यक्ष विनय जायसवाल ने घायलों का हाल जाना और बेहतर उपचार करने का निर्देश भी चिकित्सकों को दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here