दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल पर उनकी सादगी के दावों को लेकर तीखा हमला बोला है. सचदेवा ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि आरटीआई से मिली जानकारी के मुताबिक, केजरीवाल के पुराने सरकारी बंगले (6 फ्लैग स्टाफ रोड) के रखरखाव पर 2015 से 2022 के बीच 8 साल में 29 करोड़ 56 लाख 35 हजार 74 रुपये खर्च हुए. उन्होंने सवाल उठाया कि क्या यह राजसी जीवनशैली का सबूत है या भ्रष्टाचार का खेल ?
हर साल 3.69 करोड़ का खर्च
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि आरटीआई के जवाब से खुलासा हुआ है कि 31 मार्च 2015 से 27 दिसंबर 2022 तक केजरीवाल के बंगले पर सामान्य टूट-फूट, सीवर, बिजली और बढ़ई से जुड़े कार्यों पर औसतन हर साल 3 करोड़ 69 लाख 54 हजार 384 रुपये खर्च किए गए. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “जिस दिल्ली में 3-4 करोड़ में 250-300 गज का शानदार बंगला बन जाता है, वहां एक सरकारी बंगले का सालाना रखरखाव खर्च 3.69 करोड़ होना हैरान करने वाला है.
शीशमहल के बाद अब ये खुलासा
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि सादगी का ढोंग करने वाले केजरीवाल की पांच सितारा जिंदगी पहले 52 करोड़ के ‘शीशमहल’ से बेनकाब हुई थी और अब यह नया सबूत उनके भ्रष्टाचार को उजागर करता है. सचदेवा ने बताया कि यह जानकारी एक महाराष्ट्र के नागरिक द्वारा दायर आरटीआई से मिली, जिसका जवाब केजरीवाल सरकार ने 29 दिसंबर 2023 को दिया था. इस जवाब को आवेदक ने बीजेपी को भेजा, जिसे आज मीडिया के सामने पेश किया गया.
‘हर महीने 31 लाख की क्या जरूरत थी?’
सचदेवा ने केजरीवाल से सवाल किया, “दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि आपके बंगले में ऐसी क्या कमी थी कि इसके रखरखाव पर हर महीने करीब 31 लाख रुपये खर्च होते थे? आप आजकल खाली हैं, मीडिया से भी दूर हैं, तो सामने आएं और जवाब दें.” उन्होंने आरोप लगाया कि इतना भारी-भरकम खर्च या तो केजरीवाल की राजसी जीवनशैली को दर्शाता है या फिर सरकारी कामों में भ्रष्टाचार की बू आती है.
पत्रकार सम्मेलन में ये रहे मौजूद
नई दिल्ली में आयोजित इस पत्रकार सम्मेलन का संचालन मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने किया. इसमें बीजेपी प्रवक्ता डॉ. अनिल गुप्ता और शुभेंदु शेखर अवस्थी भी मौजूद थे. सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में शायद बड़े उद्योगपतियों के घरों या मल्टीप्लेक्स का भी इतना रखरखाव खर्च नहीं होता, जितना केजरीवाल के बंगले पर हुआ.
केजरीवाल पर हमला तेज
बीजेपी ने इस खुलासे को केजरीवाल के खिलाफ बड़े हमले का हिस्सा बनाते हुए कहा कि सादगी से सरकार चलाने का दावा करने वाले मुख्यमंत्री का असली चेहरा अब जनता के सामने है.सचदेवा ने मांग की कि केजरीवाल तुरंत इस मामले पर सफाई दें और जनता को बताएं कि उनके बंगले का रखरखाव इतना महंगा क्यों था.