देश के अधिकांश हिस्सों में गर्मी ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। मैदानों के साथ-साथ अब पहाड़ी क्षेत्रों में भी तापमान में इज़ाफा देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ सकती है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अप्रैल की शुरुआत में ही मई-जून जैसी तपन महसूस की जा रही है। मौसम विभाग ने 8 अप्रैल तक दिल्ली में हीटवेव को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिकतम तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक नोएडा, गाजियाबाद और गुड़गांव में हीटवेव का कोई अलर्ट नहीं है. इन शहरों में अधिकतम तापमान 36 से 37 डिग्री सेल्सियस तक ही रहने की संभावना है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 38-40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18-20 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. इसके अलावा दिन में मौसम साफ रहेगा.
हीट वेव का येलो अलर्ट
उत्तर प्रदेश में भी अगले हफ्ते से तापमान में बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग ने पश्चिमी यूपी के 5 जिलों में हीट वेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि 8 अप्रैल को एक नया पश्चिमी विक्षोभ होने की वजह से राज्य के कुछ का मौसम शुष्क हो सकता है. इसके अलावा पंजाब और हरियाणा में 7 से 9 अप्रैल तक लू का अलर्ट है. बिहार में 7-11 अप्रैल तक मूसलाधार बारिश की संभावना. आईएमडी ने बिहार के लिए येलो अलर्ट जारी किया. हिमाचल प्रदेश में गर्मी का आगाज हो गया है. राज्य के मैदानी इलाकों में पारा 35 पार कर गया है. साथ ही मौसम विभाग ने लू का येलो अलर्ट जारी किया है. हालांकि 8 अप्रैल को हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं.
तापमान में बढ़ोतरी
राजस्थान में अब भीषण गर्मी का दौर शुरू होने वाला है. राज्य के तापमान में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के कई जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आंकड़े को छू गया. आईएमडी में प्रदेश में हीटवेव चलने की संभावना जताई है.
मौसम शुष्क रहने के हैं आसार
रांची मौसम केंद्र के मुताबिक, दक्षिण छत्तीसगढ़ की तरफ एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. इसके अलावा बंगाल की खाड़ी के पश्चिमी और भी एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. ऐसे में दोनों साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से झारखंड में बारिश होने का अनुमान है. उत्तराखंड में भी गर्मी ने सितम ढाना शुरू कर दिया है. हालांकि पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है. देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने आज (रविवार) के लिए पूर्वानुमान जारी किया है. इस दौरान उत्तराखंड के तीन जिलों में बारिश हो सकती है जबकि शेष जिलों का मौसम शुष्क बने रहने के आसार हैं.
इन राज्यों में होगी बारिश
आईएमडी के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज केरल, तमिल नाडु, आंध्र प्रदेश ,उत्तरी कर्नाटक, असम, मेघालय और अरुणाचल प्रदेश में बारिश होगी. विभाग ने मेघालय और असम में गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कश्मीर में पश्चिमी विक्षोभ के कारण ऊपरी इलाकों में बारिश हुई जिससे तापमान में गिरावट आई. मौसम विभाग के मुताबिक आठ और नौ अप्रैल को कुछ हिस्सों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है.