ट्रंप के टैरिफ का असर: आईफोन की कीमत में भारी उछाल, मैकबुक से भी महंगा पड़ेगा!

डोनाल्ड ट्रंप के नए टैरिफ प्लान ने सबको चौंका दिया है, जिसका असर पूरी दुनिया पर देखने को मिल रहा है. अमेरिका ने भारत, चीन सहित एशिया के देशों पर बंपर टैरिफ लगा दी है. भारत पर अमेरिका ने 26 प्रतिशत का टैरिफ लगाया है, तो वहीं, चीन पर 34 प्रतिशत का जवाबी टैरिफ लगा दिया, जिसका असर आईफोन की कीमतों पर देखने को मिल सकता है. एक्सपर्ट के मुताबिक, इस टैरिफ की वजह से iPhone मैकबुक से भी ज्यादा महंगे हो सकते हैं. क्योंकि आईफोन का सबसे ज्यादा प्रोडक्शन चाइना में ही होता है.

द इकोनॉमिक टाइम्स ने वॉल स्ट्रीट जर्नल के हवाले से बताया है कि इन टैरिफ की वजह से अगला iPhone मैकबुक से 50% तक महंगा हो सकता है. यानी जो फोन अभी महंगा लगता है, वो और भी पहुंच से बाहर हो जाएगा. ट्रंप ने 2 अप्रैल, 2024 को चीन से आने वाली चीजों पर 34% तक एक्स्ट्रा टैरिफ डाल दिया है, जिससे आईफोन के दाम महंगे हो सकते हैं.

बढ़ेंगे आईफोन के दाम

रिपोर्ट के मुताबिक, Apple ने मार्च के आखिर में भारत और चीन से पांच प्लेन भरकर iPhone और दूसरी चीजें अमेरिका भेजी थीं. इससे अभी कीमतें नहीं बढ़ी हैं. लेकिन आने वाले दिनों में इसके दाम बढ़ सकते हैं. एक्सपर्ट का कहना है कि आगे चलकर ये महंगाई ग्राहकों की जेब से ही निकलेगी. ट्रंप के टैरिफ फैसले का ज्यादा असर एपल पर पड़ेगा. क्योंकि एपल की मुश्किल ये है कि उसके ज्यादातर iPhone चीन में बनते हैं. कंपनी ने भारत और वियतनाम में भी प्रोडक्शन शुरू किया है, लेकिन अभी चीन का दबदबा है. ट्रंप के 54% तक के टोटल टैरिफ से प्रोडक्शन महंगा हो जाएगा. रिपोर्ट के मुताबिक, Apple को टैरिफ में छूट नहीं मिली तो उसके मुनाफे पर 9% तक असर पड़ सकता है.

बिक्री में आएगी कमी

भारत जैसे देशों से निर्यात बढ़ सकता है, लेकिन कीमतें बढ़ने से iPhone की बिक्री पर चोट पड़ सकती है. ट्रंप कहते हैं कि ये टैरिफ अमेरिका को फायदा पहुंचाएंगे, लेकिन एक्सपर्ट का मानना है कि इससे चीजें महंगी होंगी और आम आदमी पर बोझ पड़ेगा. अब देखने वाली बात यह होगी कि एपल आईफोन की कीमतों को कैसे कंट्रोल करती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here