पंजाब: पुलिस और तस्कर के बीच मुठभेड़, आरोपी के पैर में लगी गोली

मंडी लाधुका के पास पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली आरोपी के पांव में लगी और उसे काबू कर लिया है। बताया जा रहा है कि पहले आरोपी ने पुलिस पर फायरिंग की थी। आरोपी के पास से दो किलो से ज्यादा हेरोइन और असलहा बरामद हुआ है।

सीआईए अबोहर के इंचार्ज रुपिंदरपाल सिंह ने बताया कि उनकी टीम गश्त कर रही थी। इस दौरान गांव घुबाया के पास सामने से आ रहे बाइक सवार युवक को शक के आधार पर रुकने का इशारा किया, लेकिन उसने बाइक भगा ली। पुलिस टीम ने उसका पीछा किया तो आरोपी ने पुलिस पर दो राउंड फायरिंग की। इस दौरान एक गोली पुलिस की गाड़ी के साइड शीशे पर लगी, जिससे शीशा टूटकर पुलिस कर्मचारियों को लगा। हालांकि पुलिस ने पहले हवाई फायर किया था।

बावजूद इसके आरोपी नहीं रुका तो पुलिस ने आरोपी के पांव में गोली मार दी। जख्मी होने पर आरोपी बाइक समेत सड़क पर गिर पड़ा। जब उसकी तलाशी ली गई तो उससे चार पैकेट हेरोइन के मिले जिसमें दो किलो से ज्यादा हेरोइन थी। उसके पास से अवैध पिस्तौल भी बरामद हुई है। पकड़े गए आरोपी की पहचान साजन सेतिया निवासी बेदियां वाली गली फाजिल्का के रूप में हुई है। फिलहाल जख्मी आरोपी को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here